गोली मार हत्या का प्रयास

थाना क्षेत्र के गोरैया बथान गांव में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे अजय यादव को गोली मार कर घायल कर दिया गया. गोगरी : थाना क्षेत्र के गोरैया बथान गांव में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे अजय यादव को गोली मार कर घायल कर दिया गया. जिसे इलाज के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 8:06 AM
थाना क्षेत्र के गोरैया बथान गांव में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे अजय यादव को गोली मार कर घायल कर दिया गया.
गोगरी : थाना क्षेत्र के गोरैया बथान गांव में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे अजय यादव को गोली मार कर घायल कर दिया गया. जिसे इलाज के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु बेगूसराय रेफर कर दिया गया. हालांकि गोली अजय यादव को कैसे लगी इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. वहीं घायल अजय यादव के परिजनों के अनुसार ग्राम गोरैया बथान निवासी अजय यादव अपने घर के पास बजरंगवली मंदिर के पास चबूतरे पर बैठा हुआ था तभी उसके विरोधियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर अजय पर गोली चला दिया. जिससे गोली अजय के गुप्तांग में जा लगी.
सूचना मिलते ही गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा,थानाध्यक्ष सतीशचन्द्र मिश्र,जमादार हरिशंकर पाण्डेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस गाड़ी पर ही अजय को लादकर गोगरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बताया कि गोली अजय के गुप्तांग में ही फसा हुआ है पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर अजय को बेगूसराय इलाज के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि जांच के बाद भी गोली लगने के कारणों के बारे में कुछ बताया जा सकता है.
हालांकि गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने बताया की अजय यादव का भी अपराधिक इतिहास का रिकॉर्ड गोगरी थाना में दर्ज है. हालांकि अजय यादव अचेतावस्था में होने के कारण कुछ बयान देने की स्थिति में नहीं थे. किसी के गोली मरने की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है उन्होंने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version