Advertisement
अब खगड़िया में बैठ बीएयू से खेती के गुर सीखेंगे किसान
खगड़िया : कृषि विज्ञान केन्द्र में किसानों के लिये वीडियो कांफ्रेंसिंग सेवा की शुरुआत हो गयी है. अब खगड़िया जिले के किसान सीधे तौर पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर से जुड़ गए हैं. अब किसानों को विशिष्ट प्रशिक्षण के लिए सबौर नहीं जाना पड़ेगा. केंन्द्र में बैठे-बैठे ही विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से प्रत्यक्ष तौर […]
खगड़िया : कृषि विज्ञान केन्द्र में किसानों के लिये वीडियो कांफ्रेंसिंग सेवा की शुरुआत हो गयी है. अब खगड़िया जिले के किसान सीधे तौर पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर से जुड़ गए हैं. अब किसानों को विशिष्ट प्रशिक्षण के लिए सबौर नहीं जाना पड़ेगा.
केंन्द्र में बैठे-बैठे ही विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से प्रत्यक्ष तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार शिक्षा डाॅ आरके सोहाने ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आधुनिक कृषि प्रणालियों पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ अपनी समस्याओं, रोगग्रस्त फसलों का नमूना कृषि विज्ञान केन्द्र लाकर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक द्वारा उनका निदान प्राप्त करें.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय, सबौर ने एक ऐसे यंत्र की व्यवस्था की है जिसे किसानों के खेतों में लगाकर उनके खेत के फसलों का सीधा अवलोकन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किया जा सकता है और उनके द्वारा फसलों में लगी बीमारियों का निदान किसानों को बताया जा सकता है. केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ ब्रजेन्दु कुमार ने किसानों को आह्वान किया कि इस सुविधा के द्वारा विश्वविद्यालय से सीधे तौर पर जुड़ कर किसान आधुनिक एवं व्यवसायिक खेती पर अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित कर सकते हैं. जिसे अपने खेतों में अमल में लाकर आर्थिक समृद्धि पा सकते हैं.
विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डाॅ संजय कुमार एवं पौधा रोग के वैज्ञानिक डाॅ रमेश नाथ गुप्ता द्वारा सोयाबीन की खेती पर विस्तृत जानकारी दी गई. इस अवसर पर खगड़िया एवं मानसी प्रखंड के विभिन्न गांवों के लगभग 40 किसान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement