घोटालेबाज आउटसोर्सिंग एजेंसी पर कसा शिकंजा

खगड़िया : ब्लैकलिस्टेड होने के कगार पर पहुंची संस्था को खगड़िया के सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाने का खामियाजा अब सामने आने लगा है. सोमवार को गोगरी रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम जय सिंह ने साफ-सफाई में कोताही देख भड़क उठे. आउटसोर्सिंग एजेंसी ज्ञान भारती शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के कामकाज को असंतोषजनक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 7:22 AM

खगड़िया : ब्लैकलिस्टेड होने के कगार पर पहुंची संस्था को खगड़िया के सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाने का खामियाजा अब सामने आने लगा है. सोमवार को गोगरी रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम जय सिंह ने साफ-सफाई में कोताही देख भड़क उठे.

आउटसोर्सिंग एजेंसी ज्ञान भारती शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के कामकाज को असंतोषजनक बताते हुए डीएम ने काम से हटाने का संकेत देकर कड़े रुख का इजहार किया है. उन्होंने मौके पर मौजूद सीएस सहित गोगरी अस्पताल के अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए आउटसोर्सिंग एजेंसी को हटाने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं मरीजों को दिये जाने वाले भोजन भी गुणवत्तापूर्ण नहीं पाये गये हैं.

इधर, डीएम के कड़े रुख से संस्था पर कड़ी कार्रवाई की प्रबल संभावना जतायी जा रही है. बता दें कि आरा सदर अस्पताल में काम करने के दौरान गलत विपत्र के आधार पर लाखों की हेराफेरी करने वाली ज्ञान भारती शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान नामक संस्थान को खगड़िया के सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाने में बड़े पैमाने पर धांधली बरती गयी है. आरा डीएम ने उक्त संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने की अनुशंसा भी की है. अब खगड़िया में संस्था के कामकाज में हेराफेरी के राज धीरे-धीरे खुलने लगे हैं.
सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्सिंग सेवा की लचर व्यवस्था बरदाश्त के काबिल नहीं है. मरीजों के साथ धोखाधड़ी कर सरकार को चूना लगाने वाले आउटसोर्सिंग संस्था ज्ञान भारती शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान को गोगरी अस्पताल की आउटसोर्सिंग सेवा के काम से हटाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है.
जय सिंह, डीएम
सदर अस्पताल आरा में आउटसोर्सिंग के काम करने के दौरान लाखों रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आने के बाद ज्ञान भारती शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान को ब्लैकलिस्टेड करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा गया है.
वीरेन्द्र प्रसाद यादव, डीएम, आरा.

Next Article

Exit mobile version