सावन करीब, अब तक नहीं बन पाया पुल
खगड़िया : खगड़िया-सहरसा सीमा पर स्थित इलाके की सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल कात्यायनी मंदिर के निकट स्थित पुल नंबर पचास इन दिनों फिर से चर्चा में है. चर्चा की वजह पिछले बीस दिनों में इस पुल से गिर कर हो चुकी दो मौतें हैं. लेकिन न प्रशासन और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर कुछ […]
खगड़िया : खगड़िया-सहरसा सीमा पर स्थित इलाके की सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल कात्यायनी मंदिर के निकट स्थित पुल नंबर पचास इन दिनों फिर से चर्चा में है. चर्चा की वजह पिछले बीस दिनों में इस पुल से गिर कर हो चुकी दो मौतें हैं. लेकिन न प्रशासन और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर कुछ बोलने को तैयार हैं और हर रोज पुल से गिरने से लोग घायल हो रहे हैं. कांवरिये इसी रास्ते जाते हैं मटेश्वर धाम. सावन आने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं
और कात्यायनी मंदिर के निकट स्थित पुल संख्या 50 को अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है. जिससे मुंगेर घाट से जल लेकर बलवा हाट स्थित मटेश्वर धाम जाने वाले कांवरिये चिंतित हैं. ज्ञात हो कि मुंगेर घाट होकर आने वाले कांवरिये पिछले साल इसी पुल से फिसल कर गिर गये थे. हालांकि उस घटना में सभी कांवरिये सकुशल बच गये थे. सावन में जल लेकर इसी रास्ते जाने वाले कांवरिये बताते हैं कि खुला और छोटा पुल बारिश की वजह से फिसलन युक्त हो जाता है. जिस कारण फिसलने की आशंका बढ़ जाती है.