डीएम ने डीइओ से मांगा जवाब

शिक्षकों के तबादले में धांधली प्रकरण बरतने के आरोप में डीएम ने जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने डीइओ से तबादले की फाइल तलब करते हुए जवाब मांगा है. इधर, थ्री मैन कमेटी के एक सदस्य को दरकिनार कर डीइओ व डीपीओ स्थापना की जल्दबाजी में लिये गये निर्णय की चर्चा हो रही है. खगड़िया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 7:59 AM
शिक्षकों के तबादले में धांधली प्रकरण बरतने के आरोप में डीएम ने जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने डीइओ से तबादले की फाइल तलब करते हुए जवाब मांगा है. इधर, थ्री मैन कमेटी के एक सदस्य को दरकिनार कर डीइओ व डीपीओ स्थापना की जल्दबाजी में लिये गये निर्णय की चर्चा हो रही है.
खगड़िया : शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए स्थानांतरण कमेटी में शामिल एक अधिकारी के द्वारा फाइल पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने की घटना को डीएम जय सिंह ने गंभीरता ले लिया है. डीएम ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिये हैं. साथ ही डीइओ से तबादले की फाइल तलब किये जाने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.
इधर, तबादला के लिये बनायी गयी तीन अधिकारियों की कमेटी में शामिल कार्यक्रम पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी के द्वारा हस्ताक्षर से इनकार करने का मामला सामने आने के बाद चर्चा का बाजार गरम है. पीओ श्री चौधरी ने कहा कि डीइओ व डीपीओ स्थापना पर गुपचुप तरीके से स्थानांतरण की फाइल पर मुहर लगा कर धांधली बरतने का आरोप लगा कर सनसनी मचा दी है.
इधर, किस्त में तबादले की चिठ्ठी निकालने पर भी सवाल उठाते हुए कमेटी के सदस्य ने कहा कि जब स्थानांतरण में कोई धांधली नहीं हुई है तो कमेटी के सदस्य रहते उन्हें तबादले की जुड़ी फाइल देखने तक क्यों नहीं दिया गया. सूत्रों की मानें तो शिक्षकों के तबादले में परदे के पीछे पैसों के खेल की आशंका जतायी जा रही है.
गुपचुप बैठक कर फाइल कर दिया फाइनल : पूरे तबादले पर डीइओ व डीपीओ स्थापना भले ही कोई गड़बड़ी से इनकार कर रहे हो, लेकिन अब तक सामने आयी बातें कुछ और ही कहानी कह रहे हैं. स्थानांतरण के लिए डीइओ डॉ ब्रज किशोर सिंह, डीपीओ स्थापना सुरेश कुमार साहु, पीओ विमलेश कुमार चौधरी की थ्री मैन कमेटी बनायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version