बेगूसराय सेमीफाइनल में पहुंचा
बेगूसराय की ओर से मनीष ने सर्वाधिक 54 रन बना कर विरोधी खेमे के तीन विकेट भी झटके. खगड़िया : स्वर्गीय केदार नारायण सिंह अंतर्रजिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच सहरसा बनाम बेगूसराय के बीच खेला गया. मैच में सहरसा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. सहरसा ने 16 ओवर […]
बेगूसराय की ओर से मनीष ने सर्वाधिक 54 रन बना कर विरोधी खेमे के तीन विकेट भी झटके.
खगड़िया : स्वर्गीय केदार नारायण सिंह अंतर्रजिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच सहरसा बनाम बेगूसराय के बीच खेला गया. मैच में सहरसा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. सहरसा ने 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन का लक्ष्य बेगूसराय टीम के समक्ष रखा. बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय की टीम ने 18.3 ओवर में 120 रन बना कर मैच अपनी झोली में डाल कर सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर लिया.
बेगूसराय की ओर से मनीष ने सर्वाधिक 54 रन बना कर विरोधी के तीन विकेट भी झटके. मैन ऑफ द मैच मनीष को दिया गया. जबकि मैच का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने किया. मौके पर क्रांति सिंह, प्रदुमन सिंह, कारेलाल यादव, कुंदन सिंह, किशन कुमार, रवि, मानवेंद्र वत्स, राजीव, मोहित आर्यन, दीपक यादव, पिंकेश, गोलू, छोटू, बिट्टू आदि मौजूद थे.