खगड़िया : आपदा विभाग ने अगले 24 घंटे के अंदर राज्य के छह जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए अलर्ट घोषित किया है. जिला आपदा विभाग को भेजे गये संदेश में कहा गया है कि बुधवार को कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई में भारी बारिश का अनुमान है.
ऐसे में नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने सहित कई परेशानी उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए आपदा विभाग को तैयार रहने को कहा गया है. जिला आपदा प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि निर्देश के आलोक में विभाग पूरी तरह सक्रिय है. सभी अंचल के सीओ को अलर्ट करते हुए चौकस करने को कहा गया है.