20 दिनों बाद बेलदौर में आयी बिजली

बेलदौर : 20 दिनों की परेशानी झेलने के बाद मंगलवार की शाम बेलदौर में बिजली की रोशनी चकमते ही लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. वहीं पिरनगरा में भी विद्युत आपूर्ति शुरू होने से लोगों में खुशी व्याप्त है. विभागीय कर्मियों के मुताबिक उपभोक्ताओं का अगर सार्थक सहयोग मिला तो जीरो माईल पनसलवा सब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 7:27 AM

बेलदौर : 20 दिनों की परेशानी झेलने के बाद मंगलवार की शाम बेलदौर में बिजली की रोशनी चकमते ही लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. वहीं पिरनगरा में भी विद्युत आपूर्ति शुरू होने से लोगों में खुशी व्याप्त है. विभागीय कर्मियों के मुताबिक उपभोक्ताओं का अगर सार्थक सहयोग मिला तो जीरो माईल पनसलवा सब ग्रिड स्टेशन को आपूर्ति करने वाले 33 हजार के तार व क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मत कार्य पूरा होने तक काम जारी रहेगा.

विभागीय कर्मियों के मुताबिक अभी इस सब ग्रिड स्टेशन से जुडे़ उपभोक्ताओं को आलमनगर ग्रिड से बिजली की आपूर्ति होने में कई महीनों का समय लग सकता है. विकल्प के रूप में पनसलवा सब ग्रिउ स्टेशन से जुड़े गांवों के उपभोक्ताओं को सहरसा जिला के सोनवर्षाराज फीडर से 11 हजार वोल्ट के सहारे सीधे बिजली देने की कोशिश की जा रही है. हालांकि कई इलाकों में अब भी लोगों को बिजली का इंतजार है. जिसे ठीक करने के प्रयास जारी हैं.

Next Article

Exit mobile version