विद्युत उपभोक्ताओं ने किया रोड जाम
आक्रोश. अलौली व बेलदौर में विद्युत आपूर्ति ठप रहने पर किया विरोध शहर के जेएनकेटी के समीप सड़क जाम कर मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अलौली व बेलदौर में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की. खगड़िया : अलौली व बेलदौर में विद्युत आपूर्ति ठप रहने के […]
आक्रोश. अलौली व बेलदौर में विद्युत आपूर्ति ठप रहने पर किया विरोध
शहर के जेएनकेटी के समीप सड़क जाम कर मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अलौली व बेलदौर में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की.
खगड़िया : अलौली व बेलदौर में विद्युत आपूर्ति ठप रहने के विरुद्ध फरकिया विकास संघर्ष समिति के बैनर तले शहर के जेएनकेटी विद्यालय के समीप विद्युत उपभोक्ताओं ने सड़क जाम किया. वहीं, विद्युत कार्यालय के सामने कार्यपालक अभियंता का पुतला दहन भी कर विरोध दर्ज कराया. विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले नेता किरणदेव यादव ने किया. इस अवसर पर सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने विद्युत अभियंता के विरुद्ध नारेबाजी भी की. इधर सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.
इससे आम लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग इधर उधर गली कूचों से निकलते देखे गये. सड़क जाम लगभग एक घंटे तक ठप रहा. जाम स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए किरणदेव यादव ने कहा कि जिले में बिजली का हाल खराब है. विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी चैन की नींद सो रहे हैं. मोटी तनख्वाह पर ऐश करने के अलावा इनके पास काम करने के लिए नहीं है. वहीं दूसरी ओर अलौली व बेलदौर के लाखों लोग बिजली बिल देने के बाद भी ऊमस भरी इस गरमी में परेशानी को झेलने को विवश हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली तार की चोरी भी विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से होती है. यहीं
कारण है कि बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी विद्युत सेवा बहाल करने को लेकर उदासीन रवैया अख्तियार किये हुए हैं. वहीं, बिहार सरकार की नियमित बिजली की घोषणा भी डपोरशंखी साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गयी तो अलौली व बेलदौर की जनता सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी.
इसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी. जाम की सूचना पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी मो इस्लाम के समझाने पर आक्रोशित लोग माने और जाम हटाया.
इस अवसर पर फरकिया विकास संघर्ष समिति के महासचिव बालेश्वर पासवान, सचिव दिनेश साह, उपाध्यक्ष राजेश आर्य, ओम प्रकाश साह, युगल किशोर यादव, उमेश यादव, अशोक यादव, अर्चना देवी आदि उपस्थित थे. इस दौरान जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.