19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीचड़ से लाखों प्रभावित

परेशानी. गोशाला रोड में लोग रास्ता बदल कर चलने को विवश स्थानीय गोशाला रोड का हाल कीचड़ पानी से बदतर हो गया है. गोशाला रोड का सड़क जलाशय में तब्दील हो चुका है. कीचड़ पानी की वजह ये सन्हौली पंचायत सहित आसपास के लाखों लोग उक्त सड़क की गंदगी और बेतरतीबी से परेशान हैं. खगड़िया […]

परेशानी. गोशाला रोड में लोग रास्ता बदल कर चलने को विवश

स्थानीय गोशाला रोड का हाल कीचड़ पानी से बदतर हो गया है. गोशाला रोड का सड़क जलाशय में तब्दील हो चुका है. कीचड़ पानी की वजह ये सन्हौली पंचायत सहित आसपास के लाखों लोग उक्त सड़क की गंदगी और बेतरतीबी से परेशान हैं.
खगड़िया : गोशाला रोड पर डेढ़ फीट गहराई में कीचड़ और पानी जमा हो गया है. स्थिति बहुत ही दयनीय हो गयी है. जबकि यह रोड खगड़िया-सोनमनकी रोड के अलावा खगड़िया-अलौली, खगड़िया-बखरी एमडीआर का दक्षिणी बायपास भी है. उक्त सड़क का प्रयोग अलौली प्रखंड के लगभग सभी पंचायत के लोगों, बखरी प्रखंड के लोगों के साथ ही खगड़िया प्रखंड के लगभग 18 पंचायतों के लोगों द्वारा किया जाता है.
वहीं, गोशाला रोड खगड़िया बाजार का एक महत्वपूर्ण फर्नीचर मार्केट भी इसी रोड में अवस्थित है. इसके अलावा शहर के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स स्कूल तथा रोज बड एकेडमी भी इसी मार्ग में स्थित है. छोटे बड़े कई विद्यालय इस रोड के विभिन्न गलियों में अवस्थित है. इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने प्रशासनिक आकाओं के कार्य प्रणाली को कोसते नजर आते हैं. लोगों की स्थिति उस वक्त अजीबोगरीब हो जाती है
जब कोई उस कीचड़ में फिसल कर गिर पड़ता है या उसकी गाड़ी फंस जाती है. इसके कारण 50 फीट की दूरी को तय करने के लिए लोगों को पांच किलोमीटर की दूरी घूमकर अपने गंतव्य स्थान को जाना पड़ता है. शहर के कई जगहों पर सड़क अपने वजूद खोकर जलाशय का स्वरूप हासिल कर लिया है, लेकिन जिला प्रशासन के साथ ही स्थानीय सांसद, विधायक, एमएलसी को तनिक भी बुरा नहीं लगता है.
खास बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें