जांच स्थल से गायब रहे पीआरएस

खगड़िया : बीमारी का बहाना बनाकर जांच स्थल पर नहीं पहुंचे पंचायत रोजगार सेवक. इस कारण मनरेगा योजना की जांच करने पहुंचे अधिकारी को बगैर जांच किये ही लौटना पड़ा. सूत्रों के अनुसार डीडीसी के आदेश पर जांच करने जिला स्तर से पहुंचे डीएसओ डीएन झा तथा स्थानीय क्षेत्र अभियंता संगठन के जेइ नील कमल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 7:34 AM

खगड़िया : बीमारी का बहाना बनाकर जांच स्थल पर नहीं पहुंचे पंचायत रोजगार सेवक. इस कारण मनरेगा योजना की जांच करने पहुंचे अधिकारी को बगैर जांच किये ही लौटना पड़ा. सूत्रों के अनुसार डीडीसी के आदेश पर जांच करने जिला स्तर से पहुंचे डीएसओ डीएन झा तथा स्थानीय क्षेत्र अभियंता संगठन के जेइ नील कमल गुप्ता मानसी प्रखंड के बलहा पंचायत पहुंचे,

जिसकी पहले ही सूचना मनरेगा के पीओ, पीआरएस को जांच स्थल पर योजना से संबंधित सभी अभिलेख के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था, लेकिन पीआरएस मनीष कुमार जांच स्थल पर नहीं आये. घंटों इंतजार के बाद जांच पदाधिकारी बगैर जांच किये ही लौट गये. पीओ ने डीएसओ को इस बात की जानकारी दी है कि बुधवार को उनके कार्यालय के ही तकनीकी सहायक के मोबाइल पर पीआरएस मैसेज कर यह बताये थे कि वे बीमार पड़ गये है. इलाज कराने खगड़िया जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version