स्वास्थ्य विभाग में संगणक को बना दिया कैशियर
खगड़िया : स्वास्थ्य विभाग में रोज नये नये कारनामे सामने आ रहे हैं. अब नियम कायदे को ताक पर रख कर संगणक को पीएचसी अलौली का कैशियर बना दिये जाने के बाद चर्चा का बाजार गरम है. अभी अलौली में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की कुरसी का मामला सुलझा भी नहीं है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र […]
खगड़िया : स्वास्थ्य विभाग में रोज नये नये कारनामे सामने आ रहे हैं. अब नियम कायदे को ताक पर रख कर संगणक को पीएचसी अलौली का कैशियर बना दिये जाने के बाद चर्चा का बाजार गरम है. अभी अलौली में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की कुरसी का मामला सुलझा भी नहीं है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गड़बड़ी का दूसरा मामला सामने आ गया है. अबकी नियम कायदे को ताक पर रख कर पीएचसी के कैश का प्रभार देने में गड़बड़ी के खेल का खुलासा हुआ है.
बताया जाता है कि संगणक से कैशियर बनने में कामयाब स्वास्थ्यकर्मी मनीष कुमार डीएम के आदेश पर हटाये गये अलौली पीएचसी के विवादास्पद प्रभारी चिकित्सक डॉ आरएन चौधरी के खासमखास हैं. हालांकि डॉ चौधरी ने इससे इंकार किया है. इधर, मामला मीडिया में आने के बाद कैशियर की कुरसी बचाने के लिये अधिकारियों के दरबार में दौड़ लगाने का दौर शुरू होने की खबर है.