मासूम की आबरू की कीमत लगायी ” एक लाख

इधर खगड़िया में पंचायत का तुगलकी फरमान खगड़िया : एक लाख रुपये में दुष्कर्म की घटना की पंचायती कर रफा-दफा करने का अनोखा मामला प्रकाश में आया है. घटना मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र दक्षिणी पंचायत की है. 15 जुलाई को हुई घटना के बाद पंचों सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में यह अनूठा फरमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 4:32 AM

इधर खगड़िया में पंचायत का तुगलकी फरमान

खगड़िया : एक लाख रुपये में दुष्कर्म की घटना की पंचायती कर रफा-दफा करने का अनोखा मामला प्रकाश में आया है. घटना मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र दक्षिणी पंचायत की है. 15 जुलाई को हुई घटना के बाद पंचों सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में यह अनूठा फरमान जारी किया गया है. 18 जुलाई को माड़र दक्षिणी काली स्थान में हुई पंचायती में फैसले के अनुसार आरोपी पक्ष को 24 जुलाई तक पीड़ित बच्ची के परिजनों को एक लाख रुपये
देना होगा.
मासूम के आबरू…
एेसा नहीं करने पर आरोपी पक्ष को घर-द्वार खाली करना होगा. इसके लिये आरोपी युवक व उसके माता-पिता से लिखित में ले लिया गया है. माड़र दक्षिणी पंचायत के सरपंच पति सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में यह तुगलकी फरमान जारी किया गया. इधर, मोरकाही थाना पुलिस ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने से इनकार कर रही है.
रुपये नहीं दिये तो छोड़ना होगा घर-द्वार
पंचों के अनूठे फरमान के अनुसार आरोपी युवक के परिजन अगर 24 जुलाई तक पीड़िता के परिजन को तय मुआवजे के रूप में एक लाख रुपये की रकम नहीं देते हैं तो पूरे परिवार को घर-द्वार खाली करना होगा. साथ ही माल-मवेशी भी छोड़ना होगा. अगर इसमें आनाकानी करते हैं तो थानाध्यक्ष की सहायता से आरोपी के परिवार को गांव खाली करवाया जायेगा. पैसा दे देने पर पंचायती में लिये गये निर्णय की लिखित कॉपी सबके सामने फाड़ दी जायेगी. पंचों ने आरोपी गिरमल शर्मा, उनके पिता बलेश्वर शर्मा व माता से अंगूठा लगवा कर कागज अपने पास रख लिया है.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित बच्ची की मां के अनुसार घटना 15 जुलाई की है. उसकी पांच वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस में ही रहने वाले गिरमल शर्मा उर्फ गिरना ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के दौरान बच्ची के रोने की आवाज सुनने पर पहुंची मां ने दुष्कर्म करते देख हो हल्ला करना शुरू किया तो युवक भाग गया. घटना के कारण बच्ची का पेशाब बंद होने के बाद उसे सदर अस्पताल में भरती करवाया गया. जहां बच्ची का इलाज कर रहे चिकित्सकों को पीड़ित बच्ची की मां द्वारा सारी जानकारी देने के बाद भी पुलिस को सूचना नहीं दी गयी. बच्ची का इलाज कर वापस घर भेज दिया गया. घटना की जानकारी मुखिया, सरपंच सहित ग्रामीणों को देने पर 18 जुलाई को हुई पंचायती में एक लाख रुपये पीड़ित बच्ची के परिजन को देने का फरमान सुनाया गया है.
कहते हैं जिम्मेदार
दुष्कर्म की घटना व उसके बाद पंचायती में मामला रफा-दफा करने की थाना पुलिस को कोई जानकारी नहीं है. ऐसे मामलों में फैसला सिर्फ अदालत ही कर सकती है. किसी ने अब तक आवेदन भी नहीं दिया है. अगर पीड़ित पक्ष आवेदन देता है, तो सख्त कार्रवाई तय है. साथ ही दुष्कर्म की पंचायती में शामिल सारे लोगों को आरोपी बना कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
महेश कुमार, थानाध्यक्ष, मोरकाही
घटना बाद गांव के ही काली स्थान में पंचायती कर आरोपी युवक के परिजन को एक लाख रुपये मुआवजा के रूप में पीड़ित बच्ची के परिजन को देने का फैसला सुनाया गया है. पंचों व ग्रामीणों की मौजूदगी में फैसला स्वीकार करते हुए आरोपी युवक व उनके माता-पिता ने तय समय-सीमा के अंदर रुपये नहीं देने पर घर-द्वार खाली करने की सहमति लिखित रूप से दी है.
महेन्द्र शर्मा, सरपंच पति, माड़र दक्षिणी पंचायत
माड़र दक्षिणी पंचायत में पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म
पंचायत में मामले
को किया गया
रफा-दफा
पंचायत ने एक लाख रुपये पीड़िता के परिजनों को देने का जारी किया फरमान
दुष्कर्म से लेकर पंचायती की जानकारी होने से मोरकाही थाना पुलिस कर
रही इनकार
बोलीं पीड़ित बच्ची की मां
बच्ची के रोने की आवाज आयी तो वह देखने पहुंची. जहां पड़ोस के ही गिरमल कुमार उर्फ गिरना मेरी बेटी के साथ गलत (दुष्कर्म) कर रहा था. यह देख वह हो-हल्ला करने लगी तो आरोपी भाग गया. घटना के कारण बच्ची का पेशाब बंद हो जाने के बाद उसे सदर अस्पताल में भरती करवाना पड़ा. बाद में काली स्थान में हुई पंचायती में मामला रफा-दफा कर दिया गया.
पंचों के निर्णय अनुसार एक लाख रुपये पीड़ित बच्ची के परिजनों को 24 जुलाई तक मुआवजा के रूप में देने का निर्देश दिया गया है. जो समय पर नहीं देने पर घर-द्वार सहित मवेशी सभी को यहां से हटाने का फैसला मानने के लिये वह तैयार हैं.
बलेश्वर शर्मा, आरोपी युवक के पिता
15 जुलाई की घटना के बाद पीड़ित बच्ची को अस्पताल में कराना पड़ा भरती, चिकित्सक भी रहे चुप
18 जुलाई को पंच सहित सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में माड़र दक्षिणी काली स्थान में हुई पंचायती
24 जुलाई तक पैसा नहीं देने पर आरोपी पक्ष को घर-द्वार करना होगा खाली

Next Article

Exit mobile version