पढ़ाया कर्तव्यों का पाठ
कार्यक्रम. वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सीएम ने किया संबोधन त्रिस्तरीय पंचायती राज के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों पर लोगों ने जो विश्वास प्रकट किया है एवं जबावदेही सौंपी है, उसमें वे जरूर सफल होगें. प्रतिनिधियों को पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करना होगा ताकि पंचायती राज व्यवस्था का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक […]
कार्यक्रम. वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सीएम ने किया संबोधन
त्रिस्तरीय पंचायती राज के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों पर लोगों ने जो विश्वास प्रकट किया है एवं जबावदेही सौंपी है, उसमें वे जरूर सफल होगें. प्रतिनिधियों को पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करना होगा ताकि पंचायती राज व्यवस्था का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके.
खगड़िया : उन्नमुखीकरण कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से टाउन हॉल में मौजूद पंचायती प्रतिनिधियों को सीएम ने पढ़ाये कर्तव्य के पाठ पढ़ाया. इसके पूर्व उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन नगर भवन में विधायक बेलदौर पन्ना लाल पटेल, जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती, उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार यादव, जिलाधिकारी जय सिंह, उपविकास आयुक्त एबी अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
स्वागत भाषण में जिलाधिकारी जय सिंह ने कहा कि पंचायती राज अधिनियम का निर्माण जिस उद्देश्य से किया गया है. उसे धरातल पर सफल बनाने के लिये सबको मिल कर काम करना होगा. उम्मीद है कि सभी के सहयोग से सफल होंगे. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के परस्पर सहयोग से जिले का सर्वांगीण विकास संभव है.
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी सिया राम सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायती राज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये विभिन्न प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति के सभी प्रतिनिधिगण एवं ग्राम पंचायतों के सभी मुखिया, प्रमुख, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित थे.
मंच का संचालन जिला पंचायती राज पदाधिकारी तथा धन्यवाद ज्ञापन उपविकास आयुक्त एबी अंसारी
ने किया.