Advertisement
पंचायत का तुगलकी फरमान, एक लाख में माफ कर दी मासूम से दुष्कर्म की सजा
विनय खगड़िया : पांच वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद पंचायती कर एक लाख रुपये में रफा-दफा करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना खगड़िया जिले के मोरकाही थाने की माड़र दक्षिणी पंचायत की है. दुष्कर्म की घटना के तीन दिन बाद 18 जुलाई को माड़र दक्षिणी काली स्थान में पंचायत बैठी. […]
विनय
खगड़िया : पांच वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद पंचायती कर एक लाख रुपये में रफा-दफा करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना खगड़िया जिले के मोरकाही थाने की माड़र दक्षिणी पंचायत की है. दुष्कर्म की घटना के तीन दिन बाद 18 जुलाई को माड़र दक्षिणी काली स्थान में पंचायत बैठी. सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में पंचों ने अपना तुगलगी फरमान सुनाया. आरोपित से कहा, छह दिनों के अंदर (24 जुलाई तक) पीड़िता के परिजनों को एक लाख रुपये दो, तो तुम्हारा जुर्म माफ. इधर, मोरकाही थाना पुलिस ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने से इनकार कर रही है.
साथ ही पंचायत ने आरोपित पक्ष को दी है कि तय समय में पीड़िता के परिजनों को एक लाख रुपये नहीं देने पर घर-द्वार सहित मवेशी तक छोड़ कर गांव से चले जाना होगा. इसके लिए आरोपित लड़का व उसके माता-पिता से लिखित रूप से ले लिया गया है. पैसा दे देने पर पंचायती में लिये गये निर्णयों की लिखित कॉपी सबके सामने फाड़ दिया जायेगा.
क्या है मामला
पीड़ित बच्ची की मां के अनुसार, घटना 15 जुलाई की है. उसकी पांच वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस में ही रहनेवाले गिरमल शर्मा उर्फ गिरना ने दुष्कर्म किया. घटना के दौरान बच्ची के रोने की आवाज सुनने पर पहुंची मां ने दुष्कर्म करते देख हो-हल्ला करना शुरू किया, तो लड़का भाग गया.
घटना के कारण बच्ची का पेशाब बंद होने के बाद उसे सदर अस्पताल में भरती करवाया गया, जहां बच्ची का इलाज कर रहे चिकित्सकों को पीड़ित बच्ची की मां ने सारी जानकारी देने के बाद भी पुलिस को सूचना नहीं दी गयी. बच्ची का इलाज कर घर भेज दिया गया. घटना की जानकारी मुखिया, सरपंच सहित ग्रामीणों को घटना की जानकारी देने पर 18 जुलाई को हुई पंचायती में एक लाख रुपये पीड़ित लड़की के परिजन को देने का फरमान सुनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement