10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दर्जन कर्मी व अधिकारी चढ़ चुके हैं निगरानी के हत्थे

खगड़िया : रिश्वत लेने के आरोप में कई सरकारी अधिकारी व कर्मी निगरानी के हत्थे चढ़ चुके हैं. इसके बावजूद भी सरकारी सेवक रिश्वत लेने से परहेज नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि शुक्रवार को अलौली प्रखंड के भिखाड़ी घाट व रॉन के राजस्व कर्मचारी कैलाश रजक को निगरानी की टीम ने थाना […]

खगड़िया : रिश्वत लेने के आरोप में कई सरकारी अधिकारी व कर्मी निगरानी के हत्थे चढ़ चुके हैं. इसके बावजूद भी सरकारी सेवक रिश्वत लेने से परहेज नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि शुक्रवार को अलौली प्रखंड के भिखाड़ी घाट व रॉन के राजस्व कर्मचारी कैलाश रजक को निगरानी की टीम ने थाना रोड के एक निजी आवास से दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
इससे पहले बीते 29 जून को बेलदौर के प्रभारी सीआई उपेंद्र ठाकुर रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया था.वह 15 हजार रूपया रिश्वत के साथ गिरफ्तार हुआ था. मालूम हो कि वर्ष 2013 में सहकारिता विभाग के प्रबंधक को रिश्वत लेते निगरानी विभाग के टीम ने गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद यह शिलशिला लगातार जारी रहा. अलौली थाना के तत्कालिन थानाध्यक्ष हरेराम शाह को निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वर्ष 2014 में अलौली थाना के एसआई इम्तियाज झंकार को भी निगरानी की टीम ने 15 हजार रूपया घूस लेते गिरफ्तार कर लिया था. कुछ दिन पूर्व अलौली प्रखंड के बीईओ विजय कुमार पासवान को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
चौथम प्रखंड के बीईओ शंभूनाथ केशरी को भी रिश्वत लेने के आरोप में निगरानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिये थे. इसके बावजूद भी सरकारी कर्मी ने सबक नहीं सीखा. घूस लेना लगातार जारी रहा. निगरानी की टीम ने विद्युत विभाग के एसडीओ, राजस्व कर्मचारी गिरीश कुमार उनके परिजन अजीत कुमार, गोगरी के एक कनीय अभियंता को भी गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें