एमडीएम में हो रही भारी गड़बड़ी
आरोप. प्राचार्य के िखलाफ वि िशक्षा समिति सचिव ने खोला मोरचा, कहा प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया में मध्याह्न भोजन में हेराफेरी के खिलाफ शुक्रवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में पहुंच कर आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर मौजूद विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव ने विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सविता देवी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए डीएम […]
आरोप. प्राचार्य के िखलाफ वि िशक्षा समिति सचिव ने खोला मोरचा, कहा
प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया में मध्याह्न भोजन में हेराफेरी के खिलाफ शुक्रवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में पहुंच कर आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर मौजूद विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव ने विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सविता देवी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए डीएम से िशकायत करने की बात कही.
खगड़िया : माड़र पंचायत स्थित सरस्वती देवी प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया में मध्याह्न भोजन में हेराफेरी के खिलाफ शुक्रवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में पहुंच कर आक्रोश का इजहार किया है.
मौके पर मौजूद विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव कला देवी ने विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सविता देवी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि कार्रवाई नहीं होने के कारण विद्यालय की व्यवस्था दिन ब दिन बदतर होती जा रही है. कई बार प्रधान शिक्षिका को सुधार का निर्देश दिया गया लेकिन कोई सुधार नहीं होते देख विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव व ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत करने का निर्णय लिया है. इधर, शहर से सटे इस विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था की शिकायत किये जाने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंगने के कारण कई सवाल उठ खड़े हुए हैं.
अधिकारी को जांच की फुरसत नहीं
इन दिनों कई सरकारी विद्यालयों में व्याप्त बदहाली की शिकायत किये जाने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नींद खुलने का नाम नहीं ले रहा है. प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया की सचिव कला देवी ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक अधिकारियों को जांच की फुरसत नहीं मिली है. जो दाल में काला की ओर इशारा कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि बेलदौर प्रखंड की प्रधान शिक्षिका के खिलाफ डीएम से शिकायत के बाद डीइओ को जांच का आदेश दिया गया था. लेकिन इस आदेश के दो महीने के पूरा होने को है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जांच पूरी नहीं हो पायी है. ऐसे कारनामे की लिस्ट लंबी है. जिसमें आमलोगों की शिकायत पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई एक्शन नहीं लिये जाने से स्थिति दिन ब दिन बदतर होती जा रही है.
विद्यालय में कुल 185 बच्चे नामांकित हैं. सचिव ने बताया कि औसतन 50 से 60 बच्चे प्रत्येक दिन स्कूल आते हैं. लेकिन फरजी हाजिरी बना कर मध्याह्न भोजन की राशि की हेराफेरी किया जा रहा है. साथ ही सरकारी मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन भी नहीं दिया जाता है. इतना ही नहीं एमडीएम में गुणवत्ता के अभाव के देखते हुए सचिव ने अनहोनी की आशंका जतायी है.
इधर, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लाख दावे के बाद भी सरकारी स्कूलों में व्याप्त कुव्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. शुक्रवार को मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं परोसे जाने के खिलाफ सचिव कला देवी, ग्रामीण उदय यादव, विजय सिंह, पवन ठाकुर ने विद्यालय पहुंच कर प्रधान शिक्षिका से पूछताछ करना चाहा तो वह आगबबूला होते हुए बोली कि जहां शिकायत करना है कर दीजिये… मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा. ऐसे में सवाल उठता है आखिर प्रधान शिक्षिका के इस बोल के पीछे शिक्षा विभाग के किस अधिकारी का बदहस्त प्राप्त है. सचिव ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर कब तक विद्यालय में प्रधान शिक्षिका की मनमानी का सिलसिला चलता रहेगा?
कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो रही है. विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव द्वारा लगाये जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त मध्याह्न भोजन देने में कोई कोताही नहीं हो रही है.
सविता देवी, प्रधान शिक्षिका.
मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत की जांच के आदेश दिये गये हैं. मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत की जांच में प्रधान शिक्षिका की संलिप्तता सामने आती है नियमानुसार वसूली की कार्रवाई की जायेगी.
चन्द्रशेखर शर्मा, डीपीओ, मध्याह्न भोजन