पंसस के उपचुनाव में शांतिपूर्वक 56 फीसदी मतदान

क्षेत्र संख्या 18 पंसस पद के लिए हुआ मतदान 30 जुलाई को प्रखंड सभागार में होगी मतगणना खगड़िया : सदर प्रखंड के कोठिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए क्षेत्र संख्या 18 का उप चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से गुरुवार को संपन्न हो गया. पंचायत समिति पद के एक पद के लिए हुए उप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:22 AM

क्षेत्र संख्या 18 पंसस पद के लिए हुआ मतदान

30 जुलाई को प्रखंड सभागार में होगी मतगणना
खगड़िया : सदर प्रखंड के कोठिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए क्षेत्र संख्या 18 का उप चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से गुरुवार को संपन्न हो गया. पंचायत समिति पद के एक पद के लिए हुए उप चुनाव में 8740 मतदाता के विरुद्ध 4846 मतदाताओं ने चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस तरह 56 प्रतिशत मतदान किया गया. मतदान को लेकर सभी उम्र के लोगों में उत्साह का माहौल था. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एसपी के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. इधर, बीडीओ रविरंजन ने बताया कि 18 मतदान केंद्रों का निर्माण किया गया था. सभी मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी के अलावा पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. मतदान सुबह सात बजे से आरंभ होकर पांच बजे तक चला.
उप चुनाव में आठ प्रत्याशी मैदान में है. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम जय सिंह व एसपी अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था. इस चुनाव के लिए दो सेक्टर प्रभारी बनाया गया था. मतगणना सदर प्रखंड के सभागार में सुबह आठ बजे से 30 जुलाई को होगी.
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में सदस्य पद का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्रशासन से चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के बीच उत्साहित होकर मतदाताओं ने सुबह सात बजे से ही मतदान करने के लिए लाइन में लग गये. मतदान कर्मी बुधवार को ही संबंधित मतदान केंद्र संख्या 141 प्राइमरी स्कूल कुरहा बासा पहुंचे गये थे.
महज एक पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर लोगों के बीच उत्साह था. शाम पांच बजे मतदान संपन्न कराकर मतदान कर्मी बक्से को सील कर प्रखंड कार्यालय स्थित ब्रजगृह में रखा. सीलबंद बक्से रखने के दौरान सभी छह प्रत्याशी उपस्थित थे. जिनके समक्ष बीडीओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने ब्रजगृह को सील किया. इस संबंध में बीडीओ सह आरओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 30 जुलाई को सुबह 8 बजे से प्रखंड कार्यालय के सभागार में मतों की गिनती होगी. मतगणना का पर्यवेक्षण करने मुंगेर के पर्यवेक्षक आयेंगे. उल्लेखनीय है कि आम पंचायत चुनाव के दौरान इस वार्ड में चुनाव लड़ रही एक महिला प्रत्याशी अमोला देवी की मौत हो जाने के कारण सदस्य पद का चुनाव रद्द कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version