14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्या विवाह योजना राशि के इंतजार में कन्या बन गयी मां

शादी के करीब पांच साल बीत जाने के बाद भी कन्या विवाह योजना का नहीं मिल रहा लाभ खगड़िया : सरकार लोगों की मदद के लिए एक से एक योजना चलाती है, लेकिन उसका लाभ सीधे लाभुक को नहीं मिल पाता है. इसी तरह की गड़बड़ी सदर प्रखंड में देखने को मिली है. राशि के […]

शादी के करीब पांच साल बीत जाने के बाद भी कन्या विवाह योजना का नहीं मिल रहा लाभ

खगड़िया : सरकार लोगों की मदद के लिए एक से एक योजना चलाती है, लेकिन उसका लाभ सीधे लाभुक को नहीं मिल पाता है. इसी तरह की गड़बड़ी सदर प्रखंड में देखने को मिली है.
राशि के अभाव में सैकड़ों नव विवाहिता कन्या से मां बन गयी और अब तक उन्हें राशि नहीं मिल सकी है. प्रखंड कार्यालय का रोजाना दर्जनों नव विवाहिता चक्कर लगाती रहती है.
अजीब हालात है प्रखंड क्षेत्र के नवविवाहिताअों का : जिन्हें शादी के करीब 5 साल बीत जाने के बाद भी कन्या विवाह योजना का लाभ पाने के लिए भटकना पड़ रहा है. हद तो यह है कि वर्ष 2013 में इस योजना के तहत पंचायत कार्यालय से विवाह निबंधन का रजिस्ट्रेशन करा कर प्रखंड कार्यालय में आवेदन आरटीपीएस काउंटर से जमा किया गया. लेकिन अब तक लाभुकों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है. सूत्रों की मानें तो इसके तहत सैकड़ों नव विवाहित कन्या लाभार्थियों को अभी तक चेक मुहैया नहीं कराया गया. 2013 से अब तक के विवाहित को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना नियति बन गयी है.
क्या है प्रावधान
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र की कन्याओं की शादी के बाद संबंधित पंचायत कार्यालय से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद प्रखंड कार्यालय में आवेदन देने पर नव विवाहिता कन्या को पांच हजार रुपये का चेक देने का प्रावधान है.
कहती हैं विवाहिता
प्रोत्साहन राशि लेने के लिए प्रखंड का चक्कर काट रही प्रखंड क्षेत्र की राजकुमारी देवी, नीमा की कविता कुमारी, बासुदेवपुर की चांदनी कुमारी आदि ने बताया कि उनकी शादी पिछले 2 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद जुलाई 2014 में उन्होंने रजिस्ट्रेशन करा आवेदन आरटीपीएस के माध्यम से जमा किया था. आवेदन जमा करने के दो वर्ष के बाद भी उन्हें राशि प्राप्त नहीं हो पाई है. इससे उन्हें प्रखंड कार्यालय का लगातार चक्कर लगाना पड़ता है.
कहते हैं अधिकारी
प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि पिछले 2 वर्ष से कन्या विवाह योजना के तहत राशि का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. इस कारण लगभग 25 सौ लाभुकों को राशि नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 2015 में भी कुछ राशि का वितरण हुआ था. उसके बाद से फंड नहीं रहने के कारण राशि का वितरण नहीं हो पाया है. आवंटन आने के बाद राशि का िवतरण िकया जायेगा.
कई कन्या मां बनकर चली गयी ससुराल
कन्या विवाह योजना के तहत मिलने वाली 5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के इंतजार में कई कन्याएं मां बनकर अपने ससुराल चली गयी. सूत्रों की मानें तो दर्जनों नवविवाहिता लाभुक योजना के चेक का इंतजार करते करते ससुराल चली गई और मातृत्व सुख प्राप्त करने के बाद सरकारी अस्पताल से मातृत्व लाभ के पैसे के हकदार हो गयी. दर्जनों लाभुक अब बच्चे को गोद लिए कन्या विवाह योजना की राशि पाने के लिए प्रखंड कार्यालय का दौड़ लगा रही है.
क्या है इस योजना में अड़चन
कन्या विवाह योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि अब तक लाभुकों को फंड के अभाव में नहीं दिया गया है. सूत्रों की माने तो पिछले वर्ष 2013 में वर्ष 2011 से 2013 तक के प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया था. वितरण के बाद से अब तक आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. इस कारण लाभुकों को राशि का भुगतान नहीं किया गया है. पिछले 2 वर्ष में करीब ढ़ाई हजार लाभुकों को इसका लाभ नहीं मिला है. वहीं किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह जिला बीस सूत्री सदस्य राजेश खेतान नें बताया यदि एक सप्ताह के अंदर प्रखंड विकास पदाधिकारी नें राशि का वितरण नहीं किया तो इस मुद्दे को जिला के बीस सूत्री बैठक में उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें