विषाक्त भोजन से एक ही परिवार के चार लोगों की गयी जान
खगड़िया: नगर थाने के बलुआही बस स्टैंड के समीप झुग्गी में रहनेवाले चार लोगों की मौत विषाक्त भोजन से हो गयी. सभी महादलित परिवार के थे. मृतकों की पहचान कृष्णा सदा, रामदुलारी देवी, बबीता देवी उर्फ परवतिया व रेशमा देवी के रूप में की गयी है. सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र के बलुआही बस […]
खगड़िया: नगर थाने के बलुआही बस स्टैंड के समीप झुग्गी में रहनेवाले चार लोगों की मौत विषाक्त भोजन से हो गयी. सभी महादलित परिवार के थे. मृतकों की पहचान कृष्णा सदा, रामदुलारी देवी, बबीता देवी उर्फ परवतिया व रेशमा देवी के रूप में की गयी है. सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र के बलुआही बस स्टैंड के समीप झुग्गी में रहनेवाले आधा दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गयी. आसपास के लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जिसमें से तीन लोगों की मौत सदर अस्पताल पहुंचते ही हो गयी. वहीं, एक महिला की मौत सहरसा में हुई.
डीएम जय सिंह ने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए सीएस, सदर एसडीओ व एसडीपीओ की तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी है, साथ ही मृतकों का बेसरा सुरक्षित रखा गया है.