सरकारी नाव पर लगायी जायेगी समय सारणी

खगड़िया : डुमरी घाट पर नाव के परिचालन की स्थिति में और सुधार करें साथ ही नाव पर फ्लैक्स लगवायें. जिसमें नि:शुल्क सेवाव परिचालन समय का उल्लेख रहे. उक्त बातें जिलाधिकारी जय सिंह ने बैठक में कही. उन्होंने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नाव के परिचालन पर सुरक्षा बिंदुओं के मद्देनजर रिपोर्ट दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 4:26 AM

खगड़िया : डुमरी घाट पर नाव के परिचालन की स्थिति में और सुधार करें साथ ही नाव पर फ्लैक्स लगवायें. जिसमें नि:शुल्क सेवाव परिचालन समय का उल्लेख रहे. उक्त बातें जिलाधिकारी जय सिंह ने बैठक में कही. उन्होंने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नाव के परिचालन पर सुरक्षा बिंदुओं के मद्देनजर रिपोर्ट दो दिन के अंदर उपलब्ध करावें.

उन्होंनेे कहा कि सरकारी नाव एवं निजी नाव का परिचालन अलग-अलग घाटों से हो. बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि चौथम व बेलदौर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हैलोजन टेबलेट का वितरण करायें. साथ ही जहां से बाढ़ का पानी हट गया है वहां पर ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव करें. बाढ़ राहत से जुड़े सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कार्यों का निष्पादन करने में कोताही न बरते. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विभिन्न विभागों में लंबित डीसी बिल व उपयोगिता प्रमाण पत्र बड़ी संख्या में लंबित है उसे एक सप्ताह के अंदर समायोजन कर रिपोर्ट करें. डीएम ने पावर सब स्टेशन के लिए भूमि की उपलब्धता की
जानकारी ली. विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पांच पावर सब स्टेशन के जमीन की आवश्यकता थी जिसके विरुद्ध खगड़िया, परबत्ता व बेलदौर में जमीन उपलब्ध हो गया है. चौथम व गोगरी के लिए भूमि की तलाश की जा रही है. विद्युत कार्यपालक अभियंता आपूर्ति को निर्देश दिया गया कि डाटा के साथ अपने सहायक अभियंताओं को समीक्षा के लिए संबंधित एसडीओ के यहां करें. वहीं एसडीओ को निर्देशित किया
गया कि प्रत्येक तीन दिन पर पंचायतवार बिजली सर्वेक्षण की समीक्षा करें तथा जिन पंचायत में रोजगार सेवक एवं ग्रामीण आवास सहायक के विरुद्ध कार्रवाई की आवश्यकता हो उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए अनुशंसा करेंगे. बैठक में डीडीसी एबी अंसारी, सिविल सर्जन, एसडीओ, आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, गोपनीय पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version