प्रतिभाओं को मिलना चाहिए सम्मान
खगड़िया में सम्मान समारोह का आयोजन, बोले डीएम खगड़िया : बड़े सपने…कड़ी मेहनत…धैर्य को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए डीएम जय सिंह ने कहा कि प्रतिभाओं को पहचान देने के लिये प्रभात खबर का यह कदम काबिले तारीफ है. किसी भी स्वस्थ समाज की प्रगति के लिये निश्चित रूप से ऐसी प्रतिभाओं को सम्मान […]
खगड़िया में सम्मान समारोह का आयोजन, बोले डीएम
खगड़िया : बड़े सपने…कड़ी मेहनत…धैर्य को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए डीएम जय सिंह ने कहा कि प्रतिभाओं को पहचान देने के लिये प्रभात खबर का यह कदम काबिले तारीफ है. किसी भी स्वस्थ समाज की प्रगति के लिये निश्चित रूप से ऐसी प्रतिभाओं को सम्मान मिलना चाहिए. बुधवार को जेएनकेटी विद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन डीएम जय सिंह, एसपी अनिल कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा कुमारी श्वेता भारती, जिप उपाध्यक्ष
प्रतिभाओं को मिलना…
मिथलेश यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समारोह में लगभग चार सौ से अधिक बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. मौके पर डीएम ने प्रभात खबर के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन निरंतर होना चाहिये. डीएम श्री सिंह ने छात्रों से कहा कि बड़े सपने देखिये, उसके अनुसार कड़ी मेहनत कीजिए और धैर्य रखिये. विश्वास कीजिये सफलता आपके कदम चूमेगी. उन्होंने कहा कि हो सकता है आप कई बार असफल हों लेकिन असफलता से घबराना नहीं है. अपने आप पर भरोसा रखते हुए कड़ी मेहनत को हथियार बनाइये क्योंकि सफलता का कोई शाॅर्ट कट नहीं होता. डीएम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में नयी ऊर्जा आती है.
विद्वान सर्वत्र पूज्यते : एसपी
तूफानों से आंख मिलाओ… सैलाबों पर वार करो, मल्लाहों का चक्कर छोड़ो… तैर कर दरिया पार करो. कुछ इस अंदाज में समारोह को संबोधित करते हुए एसपी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रतिभा छिपी नहीं रह सकती है. एक ना एक दिन इसे बाहर आना ही है. उन्होंने संस्कृत का श्लोक दोहराते हुए कहा कि विद्वान सर्वत्र पूज्यते…
अर्थात प्रतिभा संपन्न लोग जहां भी जायेंगे उन्हें सम्मान मिलेगा. उन्होंने प्रतिभा समारोह में सम्मानित होने वाले बच्चों को अनुशासित व विनम्र होकर कड़ी मेहनत के बल पर सफल होने की शुभकामना देते हुए कहा कि जो सही में प्रतिभावान हैं उसे कभी भी बैकडोर की जरूरत नहीं होती. उन्होंने प्रभात खबर द्वारा किये गये प्रतिभा सम्मान समारोह की तारीफ करते हुए कहा कि ‘दाता’ होना सबके बूते की बात नहीं.
400 छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित
कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम, एसपी, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष.