शहादत दिवस पर एक दिवसीय उपवास

चौथम : धमारा स्टेशन पर बीते 19 अगस्त 2013 को राज्यरानी एक्सप्रेस से कट जाने के कारण 28 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी. तीसरी बरसी पर शुक्रवार को धमारा स्टेशन पर जिले के बुद्धिजीवियों, समाजिक कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास रखा. साथ ही मांगों से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं किये जाने पर विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 8:25 AM
चौथम : धमारा स्टेशन पर बीते 19 अगस्त 2013 को राज्यरानी एक्सप्रेस से कट जाने के कारण 28 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी. तीसरी बरसी पर शुक्रवार को धमारा स्टेशन पर जिले के बुद्धिजीवियों, समाजिक कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास रखा. साथ ही मांगों से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं किये जाने पर विरोध प्रकट किया.
कार्यक्रम का आयोजन युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, लोक गायक सुनील छैला बिहारी, स्वराज अभियान प्रांतीय नेता इंजीनियर धर्मेंद्र एवं जन संघर्ष अभियान के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी के संयुक्त नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरसवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फोटो यादव एवं मंच संचालन रोहियार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ बबलू ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री त्यागी ने कहा कि हमारी लड़ाई अभी भी बदला-कोपरिया सड़क को लेकर है
इसके अलावा मां कात्यायनी मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा मिले. वहीं फरकिया में पुलिस चौकी की स्थापना के अलावा यहां सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो. वहीं लोक गायक सुनील छैला बिहारी ने कहा कि आज से तीन वर्ष पूर्व जहां फरकिया था आज भी वहीं है. उन्होनें कहा कि अगर फरकिया का समुचित विकास नहीं किया गया तो अगले वर्ष 26 जनवरी 2017 के बाद खगडि़या में अनशन करुंगा. उन्होनें कहा कि सरकार सिर्फ फरकिया वासियों को ठगने का काम कर रही है.
वहीं इंजिनियर धर्मेंद्र ने कहा कि जब भारत सरकार वैष्णो धाम जाने के लिए 24 हजार करोड़ रुपये खर्च कर सकती है तो मां कात्यायनी मंदिर जाने के लिए रास्ता क्यों नहीं बनवा सकती है. उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि इसके लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है. वहीं सुभाषचंद्र जोशी ने कहा कि किसी कार्य को सफल बनाने के लिए आम जनता को दृढ़ संकल्प लेने की जरूरत होती है.
वहीं जिप उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा कि विकास के लिए लोगों को जोश व जुनुन पैदा करना होगा. कार्यक्रम को स्थानीय सरसवा पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव, युवा शक्ति मानसी प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार गुडडू, स्थानीय मुकेश सिंह, साहेब सिंह, भूषण यादव, अशोक सिंह आदि ने भी संबोधित किया. उपवास कार्यक्रम में दर्जनों स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version