राजस्वकर्मी के विरुद्ध मांगा आरोप पत्र
खगड़िया : रिश्वत लेते निगरानी के हाथों गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी कैलाश रजक के विरद्ध आरोप पत्र मांगा गया है. राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने स्थापना उपसमाहर्ता को पत्र लिखकर आरोपी हल्का कर्मचारी के विरूद्ध गठित प्रपत्र ‘क’ की मांग की है. उल्लेखनीय है कि अलौली अंचल के उक्त हल्का कर्मचारी निलंबित […]
खगड़िया : रिश्वत लेते निगरानी के हाथों गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी कैलाश रजक के विरद्ध आरोप पत्र मांगा गया है. राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने स्थापना उपसमाहर्ता को पत्र लिखकर आरोपी हल्का कर्मचारी के विरूद्ध गठित प्रपत्र ‘क’ की मांग की है.
उल्लेखनीय है कि अलौली अंचल के उक्त हल्का कर्मचारी निलंबित है. उन्हें 22 जूलाई को दाखिल खारिज के नाम पर रिश्वत लेते हुए. निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें डीएम ने निलंबित करते हुए. उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित करने का आदेश दिया था. मुकेश सिन्हा को ही संचालन पदाधिकारी बनाया गया है. इधर श्री सिन्हा ने आरोप पत्र की मांग की है.