जलकौड़ा में पशुपालक की गोली मार कर हत्या

खगड़िया : जिले के गंगौर ओपी क्षेत्र के जलकौड़ा पंचायत के गोढीयासी बहियार में पशुपालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार सुबह की है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घास काटने गया था नेपो : सदर प्रखंड के जलकौड़ा गांव निवासी पशुपालक नेपो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 8:28 AM
खगड़िया : जिले के गंगौर ओपी क्षेत्र के जलकौड़ा पंचायत के गोढीयासी बहियार में पशुपालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार सुबह की है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
घास काटने गया था नेपो : सदर प्रखंड के जलकौड़ा गांव निवासी पशुपालक नेपो तांती प्रतिदिन की तरह सुबह में गोढीयासी बहियार घास काटने के लिए गये थे. घास काट कर लौटने के दौरान अपराधियों ने नेपो के सिर में गोली मार दी.
नेपो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. गोली की आवाज सुनने के बाद अन्य किसान घटना स्थल की ओर दौड़े तब तक अपराधी गोली मार कर फरार हो चुके थे. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर ग्रामीण अमरजीत तांती ने बताया कि नेपो का गांव में किसी से विवाद नहीं था. वह स्कूल के पीछे पशुपालन करता था. इधर जलकौड़ा गांव में हत्या चर्चा का विषय बना हुआ है. मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version