महापरीक्षा में नवसाक्षरों ने लिया भाग

खगड़िया : रविवार को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत नवसाक्षरों की परीक्षा सभी पंचायत में अवस्थित लोक शिक्षा केंद्र में ली गयी. राज्य से जिले को 30 हजार 200 नवसाक्षर को महापरीक्षा में शामिल कराने का लक्ष्य दिया गया था. लक्ष्य के विरुद्ध पूरे जिले में 28 हजार 900 नव साक्षर परीक्षा में शामिल हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 5:08 AM

खगड़िया : रविवार को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत नवसाक्षरों की परीक्षा सभी पंचायत में अवस्थित लोक शिक्षा केंद्र में ली गयी. राज्य से जिले को 30 हजार 200 नवसाक्षर को महापरीक्षा में शामिल कराने का लक्ष्य दिया गया था. लक्ष्य के विरुद्ध पूरे जिले में 28 हजार 900 नव साक्षर परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. पंचायत में अवस्थित लोक शिक्षा केंद्र के प्रधानाध्यापक को केंद्राधीक्षक बनाया गया था.

परीक्षा के दिन जिला कार्यालय में नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया. नियंत्रण कक्ष में कुंदन कुमार कश्यप, अजय कुमार रजक मौजूद थे. प्रबोधन के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार, सचिव संजीव कुमार सिन्हा एवं लेखा समन्वयक रंजीत कुमार सिन्हा तथा प्रखंड के सभी केआरपी, कार्यक्रम समन्वयक को लगाया गया. इस परीक्षा में शामिल होने वाले नवसाक्षर को पास होने के उपरांत राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा. परीक्षा में 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के महिला/पुरुष नवसाक्षर शामिल हुए. उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी. परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी की उत्तर पुिस्तका की जांच प्रखंड स्तर पर कराई जायेगी.

Next Article

Exit mobile version