बिहार : खगड़िया में रिंग बांध टूटा, गांवों में तेजी से फैल रहा पानी
खगड़िया : बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. खगड़िया जिला भी उनमें से एक है जहां बाढ़ ने कहर बरपाया है. जिले में रिंग बांध टूटने की वजह से बाढ़ का पानी तेजी से गांवों में फैल रहा है. जानकारी के मुताबिक जिले के परबता में सोमवार की सुबह चकप्रयाग का […]
खगड़िया : बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. खगड़िया जिला भी उनमें से एक है जहां बाढ़ ने कहर बरपाया है. जिले में रिंग बांध टूटने की वजह से बाढ़ का पानी तेजी से गांवों में फैल रहा है. जानकारी के मुताबिक जिले के परबता में सोमवार की सुबह चकप्रयाग का रिंग बांध टूट गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रिंग बांध टूटने के बाद गोगरी नारायणपुर बांध पर लगातार दवाब बनता जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस बांध से भी कई जगहों से रिसाव शुरू हो गया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बाढ़ के पानी ने दस हजार से ज्यादा की आबादी को प्रभावित किया है. यही नहीं हजारों एकड़ में लगी मक्के की फसल पूरी तरह बरबाद हो गयी है. हजारों लोगों ने ऊंचे स्थानों पर अपना डेरा जमाया है. रिंग बांध टूटने के बाद डीएम और एसपी लगातार बांध की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. प्रशासन की ओर से अभियंता बांध का निरीक्षण कर रहे हैं वहीं पाढ़ पीड़ितों के बीच लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है.