खगड़िया : जिले में स्थित सभी सरकारी जलकरों की मापी व सीमांकन किया जायेगा. इसके लिए जिला मत्स्य पदाधिकारी ने सभी सीओ को पत्र लिखा है. जानकारी के मुताबिक राज्य स्तर से ही सभी सरकारी जलकरों की मापी कराने का निर्देश जारी किया गया है. मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए जलकरों का जीर्णोंद्धार व चौकीदार शेड का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए सभी जिलों के लिए 13 करोड़ 70 लाख रुपये भी आवंटित किये गये हैं.
इसके पूर्व जलकरों की मापी करायी जायेगी. जिससे आने वाले दिनों में मछली पालन बेहद व्यवासाय के रूप में उभर सके. जिला मत्स्य पदाधिकारी के मुताबिक जिले में काफी पोखर, तालाब जलाशय है. जिसके जीर्णोद्धार की आवश्यकता है. बहुत सारे जलकरों पर रैयती भूमि एवं सरकारी जलकर के जमीन के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है. ऐसे जलकरों का सीमांकन नहीं रहने के कारण अतिक्रमण हो रहा है. जिससे विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो रही है.