ऑटो पलटा, दो बच्चियों समेत 11 जख्मी
बरेटा चौके समीप स्टेट हाइवे 77 पर हुई दुर्घटना फलका : थाना क्षेत्र के बरेटा चौक के समीप स्टेट हाईवे 77 पर गुरुवार को लगभग पांच बजे ऑटो पलट जाने से दो बच्चियों सहित 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे ओर सभी घायलों को फलका […]
बरेटा चौके समीप स्टेट हाइवे 77 पर हुई दुर्घटना
फलका : थाना क्षेत्र के बरेटा चौक के समीप स्टेट हाईवे 77 पर गुरुवार को लगभग पांच बजे ऑटो पलट जाने से दो बच्चियों सहित 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे ओर सभी घायलों को फलका स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बीआर 11 एम 0150 नंबर की ऑटो यात्री से खचाखच भर कर मीरगंज से फलका आ रही थी. इसी क्रम में आॉटो के आगे बकरी आ गयी.
उस को बचाने में ऑटो असंतुलित हो कर पलटी खा गया. इसमें बजरहा निवासी पुतुल देवी उनकी पुत्री चार वर्षीया सीमा कुमारी, चंद्रही धमदाहा निवासी पांच वर्षीया सिवनी कुमारी, 30 वर्षीय मनोज शर्मा, धकवा निवासी गुल्फराज आलम, अब्दुर रहीम, फलका की रशीदा खातून, रौनक परवीन, सालेहपुर के सरीना खातून, रंगपुरा मिल्की के नीरज कुमार, शेखपुरा निवासी मासुक अली, फलका के शाफो खातून बुरी तरह से घायल हो गये. ऑटो चालक वाहन छोड़ कर फरार बताया जाता है. ऑटो को फलका पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.