महेशखूंट के पकड़ेल गांव में 85 कार्टून कोरेक्स बरामद, दो गिरफ्तार
दोनों युवक को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा
महेशखूंट. थाना क्षेत्र के विद्यार्थी टोला पकड़ेल गांव में रविवार की शाम थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. पकड़ेल निवासी प्रमोद यादव के घर पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में प्रमोद यादव के घर से 85 कार्टून कोरेक्स कफ सीरप बरामद किया गया. पुलिस ने कारोबारी पकड़ेल निवासी प्रमोद यादव के पुत्र प्रियरंजन भारती व प्रिय नंदन भारती को गिरफ्तार किया. घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी डीएसपी रमेश कुमार महेशखूंट थाना पहुंचकर आरोपित प्रिय रंजन व प्रिय नंदन से पूछताछ की गयी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि जानकारी कार्टून एवं बोतल गिनती के बाद दिया जायेगा. दोनों युवक को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है