बाढ़ पीड़ितों के लिए दूध-पानी का भी इंतजाम

पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के बीच वितरित करने के लिये 3500 लीटर दूध मुहैया बाढ़ पीड़ितों के पीने के लिये बरौनी से 6000 लीटर शुद्ध पानी की पहली खेप खगड़िया पहुंची खगड़िया : बाढ़ प्रभावित इलाकों के बच्चों के लिये अब दूध का भी इंतजाम किया गया है. साथ ही 6000 लीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 7:34 AM
पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के बीच वितरित करने के लिये 3500 लीटर दूध मुहैया
बाढ़ पीड़ितों के पीने के लिये बरौनी से 6000 लीटर शुद्ध पानी की पहली खेप खगड़िया पहुंची
खगड़िया : बाढ़ प्रभावित इलाकों के बच्चों के लिये अब दूध का भी इंतजाम किया गया है. साथ ही 6000 लीटर शुद्ध पानी के पैकेट की खेप भी विभिन्न राहत कैंपों में मुहैया करवाये गये हैं. डीएम के निर्देशन में बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाने में जिला प्रशासन का अमला दिन रात लगा हुआ है.
बाढ़ प्रभावित इलाकों में गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर पीएचसी तक पहुंचाने का काम आशा व एएनएम को सौंपा गया है. साथ ही नवजात शिशुओं के उचित देखभाल के लिये आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं.
शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में बाढ़ राहत को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी जय सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया है. राहत केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता में कोई कमी ना हो, सभी बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाया जाये. जिलाधिकारी जय सिंह ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मोबाइल मेडिकल टीम निचले इलाकों में निरंतर मुआयना करें.
मालूम हो कि जिले में कुल 46 राहत शिविर चलाये जा रहे हैं.
जहां पका-पकाया भोजन के साथ रहने का भी इंतजाम किया गया है. राहत शिविरों में शिशुओं के लिये दूध के इंतजाम भी किये गये हैं. सभी राहत केन्द्रों की सतत मॉनिटरिंग हेतु नोडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. इसके अलावा नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी को राहत शिविरों के साफ-सफाई हेतु निर्देश दिये गये हैं. एसडीआएफ के टीम द्वारा सभी निचले हिस्सों में फंसे लोगों को एवं पशुओं को बाहर निकाला जा रहा है. विदित हो कि कुल 46 राहत शिविरों में विस्थापित की संख्या 12500 है. कुल 142 नावों का परिचालन हो रहा है. शुद्ध पेय जल की व्यवस्था लगातार की जा रही है. सुखा राशन जैसे चुड़ा-गुड़, सत्तु, दिया-सलाई बहुतयात मात्रा में उपलब्ध कराये जाने का दावा जिला प्रशासन ने किया है.

Next Article

Exit mobile version