पंचायत संचालन की रूपरेखा पर प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में भाग लेते पंचायत प्रतिनिधि. चौथम : त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत संचालन की रूपरेखा पर आधारित जिला स्तरीय ट्रेनरों की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा. इस अवधि में पचायत प्रतिनिधियों को तीन दिवसीय समग्रता से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत […]
प्रशिक्षण में भाग लेते पंचायत प्रतिनिधि.
चौथम : त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत संचालन की रूपरेखा पर आधारित जिला स्तरीय ट्रेनरों की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा. इस अवधि में पचायत प्रतिनिधियों को तीन दिवसीय समग्रता से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
इसके तहत प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम कचहरी के सरपंच, उप सरपंच एवं पंच को पंचायत संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विभाग के प्रभारी पदाधिकारी सहित कार्यरत कर्मी, लेखापाल, नाजिर, पंचायत सचिव, आवास सहायकों की उपस्थिति अनिवार्य है. लेकिन प्रशिक्षण में न तो पदाधिकारी न ही कर्मी शामिल हो रहे हैं.
ट्रेनर अजीत कुमार महतों, सरिता कुमारी, आलोक कुमार, रीना कुमारी ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों को त्रिस्तरीय पंचायती राज अधिनियम के तहत विकास के विभिन्न कार्य योजनाओं का विधिवत संचालन एवं ग्राम कचहरी द्वारा न्यायायिक प्रक्रिया बहाल करने की जानकारी दी जा रही है. ग्राम कचहरी प्रशिक्षण में बुच्चा, सरसवा, ठुठ्ठी मोहनपुर के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे जबकि पंचायत प्रतिनिधियों में मुखिया, उपमुखिया, वार्ड सदस्य शामिल हुएण. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जन प्रतिनिधियों को पंचायत संचालन से संबंधित मार्ग दर्शिका पुस्तिका उपलब्ध कराया गया.