चारे की तलाश में पशुओं को ले भटक रहे पशुपालक
चौथम : गंगा में आयी बाढ़ से पीड़ित गंगा दियारा के टीकारामपुर गांव के पशुपालक चारा की तलाश में भैंसों का झुंड लेकर प्रखंड क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं. पशुपालक जागो यादव, बटन सिंह, किशोरी महतों ने बताया कि अपने जीवन में गंगा में आई बाढ़ कभी नहीं देखा था. गंगा में आयी बाढ़ […]
चौथम : गंगा में आयी बाढ़ से पीड़ित गंगा दियारा के टीकारामपुर गांव के पशुपालक चारा की तलाश में भैंसों का झुंड लेकर प्रखंड क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं. पशुपालक जागो यादव, बटन सिंह, किशोरी महतों ने बताया कि अपने जीवन में गंगा में आई बाढ़ कभी नहीं देखा था. गंगा में आयी बाढ़ दियारा वासियों के जन जीवन पर आफत बनकर आयी है. लोग जान माल के बचाव में यत्र तत्र शरण ले रखे हैं. किसी तरह पशुओं को इस आफत की मार से बचाना है. पशुपालकों ने बताया कि पशुओं का दर्द पशुपालक ही समझ सकते हैं.