बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय के गांधी उच्च विद्यालय के परिसर में जीविका फुलवड़ीया महिला संकुल की वार्षिक आम सभा मंगलवार को हुई. इसमें संकुल स्तरीय सभी ग्राम संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया. इसमें 2015-16 वित्तीय वर्ष के संकुल के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया.
आम सभा में समूह गठन से महिलाओं को होने वाले आार्थिक लाभ के बारे में जानकारी दी गयी. इसके माध्यम से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने में मिल रही सफलताओं का जिक्र करते हुए कहा कि, इससे गरीब तबके के परिवारों को महाजनों के महंगें कर्ज से मुक्ति मिल जाती है. समूह से आत्म निर्भर हो चुके कई महिलाओं ने अपने सफलता के बारे में उपस्थित लोगों को बताया. समूह से होने वाले बचतों को रोजगार में निवेश करने की सलाह दिया.
इसके तहत मुर्गी पालन, पषुपालन, खेती, आदि से जुड़े रोजगार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इसके साथ ही धुंआ रहित चुल्हा का उपयोग के साथ ही सोलर से उर्जा की जरुरत पूरा करने पर बल दिया गया. इसमें 42 ग्राम संगठन के पदाधिाकरी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया. आम सभा को सफल बनाने में जीविका के बीपीएम, एसी, संतोष कुमार, संकुल संघ के अध्यक्ष मंजू, सचिव प्रिया, कोषाध्यक्ष माधुरी, सीसी साधना एवं लेखापाल का सहयोग सराहनीय रहा.