काम के वक्त फेसबुक-व्हाट्सएप चलाया, तो कार्रवाई

खगड़िया : बिहार में शिक्षा विभाग ने स्कूल टाइम में शिक्षकों के सोशल साइट्स अपडेट करने पर पाबंदी लगा दी है. ऐसा करते पकड़े जाने पर उनका वेतन काट लिया जायेगा. शिक्षकों द्वारा स्कूल के दौरान फेसबुक व व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स पर बने रहने को लेकर सरकार ने सख्त रवैया अख्तियार किया है. सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 3:40 AM

खगड़िया : बिहार में शिक्षा विभाग ने स्कूल टाइम में शिक्षकों के सोशल साइट्स अपडेट करने पर पाबंदी लगा दी है. ऐसा करते पकड़े जाने पर उनका वेतन काट लिया जायेगा. शिक्षकों द्वारा स्कूल के दौरान फेसबुक व व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स पर बने रहने को लेकर सरकार ने सख्त रवैया अख्तियार किया है. सरकार का मानना है कि इससे कक्षाओं में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. प्रदेश के स्कूलों में की गई जांच के आधार पर अब शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों के वेतन में कटौती का फैसला लिया है.

जीविका दीदी ने जांच के बाद सौंपी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सहित कई बिंदुओं पर जांच का जिम्मा जीविका दीदी को सौंपा गया है. जीविका दीदी को प्रत्येक सप्ताह जिले के कम से कम तीन स्कूलों की जांच करनी है. पहले चरण में की गई ऐसी जांच के बाद जीविका दीदी ने शिक्षकों की कारगुजारी की पूरी जानकारी निदेशालय को दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षक स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के दौरान बीच-बीच में सोशल साइट्स भी अपडेट करते रहते हैं, जिससे शिक्षण माहौल प्रभावित हो रहा है.
डीइओ करेंगे मॉनिटरिंग
रिपोर्ट में मिले तथ्यों को आधार बनाकर शिक्षा विभाग ने जिलों के शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों की मॉनीटरिंग का जिम्मा दिया है.
डीइओ को दिये निर्देश…
प्रत्येक स्कूल के शिक्षकों पर रखी जाये कड़ी नजर
काम के समय शिक्षक प्रयोग न कर सकें सोशल साइट्स
यदि कोई शिक्षक आदेश की अवहेलना करे तो मुख्यालय को दे शिकायत
बच्चों से करें संवाद की कौन शिक्षक कर रहे निर्देश का उल्लंघन
पुख्ता प्रमाण के साथ मुख्यालय को दें जानकारी
वेतन रोकने तथा अन्य कार्रवाई की कर सकते हैं अनुशंसा

Next Article

Exit mobile version