बाढ़ पीड़ितों का िन:शुल्क इलाज
बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक व अन्य. खगड़िया : शहीद प्रभुनारायण अस्पताल एवं श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग अस्पताल एवं पारा मेडिकल संस्थान खगड़िया की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहीमपुर पंचायत में एक कैम्प, परबत्ता प्रखंड के सलारपुर पंचायत में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का मंगलवार को शुरुआत की गयी, जबकि रामपुर में […]
बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक व अन्य.
खगड़िया : शहीद प्रभुनारायण अस्पताल एवं श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग अस्पताल एवं पारा मेडिकल संस्थान खगड़िया की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहीमपुर पंचायत में एक कैम्प, परबत्ता प्रखंड के सलारपुर पंचायत में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का मंगलवार को शुरुआत की गयी, जबकि रामपुर में पंचायत के मुखिया की ओर से गुरूवार को शिविर लगाया जायेगा.
माधवपुर में भी मेडिकल कैम्प की शुरूआत होगी. शिविर में डा विवेकानंद,अमर सत्यम,डा इंदु कुमारी,डा अनुज कुमार,डा जितेन्द्र कुमार,डा मुंशी कुमार,बीससी नरसिंग सोनी कुमारी,पूजा कुमारी,श्वेता कुमारी,शबनम कुमारी,सोनल कुमारी आदि सक्रिय सहयोग दे रहे हैं.
इधर, स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर लगाये गये शिविर में बाढ़ पीड़ितों की भीड़ उमड़ पड़ी. दोपहर तक करीब 150 बाढ़ पीड़ितों को दवा भी दिया गया. इधर जयप्रकाश यादव ने कहा कि इस शिविर में स्वास्थ्य जांच को लेकर हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. अगर राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों का सही तरह से इलाज होता तो यहां इतनी भीड़ नहीं रहती. शिविर में अवकाश प्राप्त शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद यादव की ओर से बाढ़ पीड़ितों को शरबत पिलायी गयी.