विरोध में निकाली रैली, किया घेराव

आक्रोश. सरकारी योजनाओं में लूट खसोट का लगाया आरोप सरकारी योजनाओं में हो रही लूट खसोट के विरोध में फरकिया विकास संघर्ष अभियान ने रैली निकाली. इसके बाद अलौली बीडीओ, सीओ, पीओ का घेराव किया. खगड़िया : फरकिया विकास संघर्ष अभियान के बैनर तले प्रखंड के लोगों ने सरकारी योजनाओं में हो रही लूट खसोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 5:07 AM

आक्रोश. सरकारी योजनाओं में लूट खसोट का लगाया आरोप

सरकारी योजनाओं में हो रही लूट खसोट के विरोध में फरकिया विकास संघर्ष अभियान ने रैली निकाली. इसके बाद अलौली बीडीओ, सीओ, पीओ का घेराव किया.
खगड़िया : फरकिया विकास संघर्ष अभियान के बैनर तले प्रखंड के लोगों ने सरकारी योजनाओं में हो रही लूट खसोट के विरोध में अलौली बीडीओ, सीओ, पीओ का घेराव किया. साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, कनीय अभियंता, विद्युत प्रशाखा, कृषि पदाधिकारी के समक्ष धरना दिया. इससे पहले नारे लिखे तख्ती, झंडे, बैनर के साथ अलौली गांव का भ्रमण करते हुए रैली निकाली. रैली का नेतृत्व अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह माले नेता किरणदेव यादव ने किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रजातंत्र में जनता मालिक है
और अफसर सेवक है. परंतु, आज बाजार, सरकार, अफसर के बाद जनता सबसे निचले पायदान पर है. जबकि जनता सर्वोपरी है. जनता का इन दिनों चौतरफा शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अलौली पंचायत में 14 माह से लेकर 3.5 वर्ष तक वृद्धा पेंशन, दो वर्ष से कन्या विवाह योजना की राशि, एक वर्ष से कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि लंबित है. सरकारी सभी योजनाओं में लूट खसोट जारी है.
माले नेता ने कहा कि सरकार को घर घर नल जल शौचालय, गैस, बिजली, आदि सुविधा देने सात निश्चय डपोरशंखी साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि किसानों को ऋण उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. लेकिन विजय माल्या जैसे पूंजीपति को खरबों रुपये का लोन एवं सब्सिडी देकर देश में आर्थिक संकट, खाद्य संकट पैदा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फरकिया का सर्वांगीण विकास को लेकर अनवरत आंदोलन तेज करने का आम जनता से अपील की. अभियान के नेता ने अलौली गढ़ पर पुल एवं तीस बेड के अस्पताल निर्माण करने, डीजल अनुदान, फसल क्षति पूर्ति, डाक बंगला पुस्तकालय का क्षीर्णोद्धार करने सहित 15 सूत्री मांग पत्र बीडीओ/सीओ को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा. बीडीओ ने छह सितंबर से पेंशन बांटवाने का आश्वासन दिया.
प्रदर्शन में सचिव दिनेश साह, ओम प्रकाश साह, बिन्देश्वरी महतों, रूपेन्द्र कुमार, शारदा देवी, भगलू महतो सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version