एमडीएम की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश

खगड़िया : एमडीएम खाने से बच्चों के बीमार होने की बातें लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. इसलिए विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने की आवश्यकता है. उक्त बातें डीएम जय सिंह ने सोमवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में कही. बैठक में ही उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 5:23 AM

खगड़िया : एमडीएम खाने से बच्चों के बीमार होने की बातें लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. इसलिए विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने की आवश्यकता है. उक्त बातें डीएम जय सिंह ने सोमवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में कही. बैठक में ही उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एमडीएम योजना की नियमित मॉनीटरिंग करने तथा भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया. डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि अगर एमडीएम खाकर बच्चे बीमार हुए तो शिक्षा विभाग के पदाधिकारी पर सीधे कार्रवाई की जाएगी.

बाढ़ को लेकर भी डीएम ने बैठक में कई जनोपयोगी निर्देश दिये. डायरिया के प्रकोप को समाप्त करने तथा सदर अस्पताल से लेकर सभी पीएचसी में डायरिया के बचाव से संबंधित दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश डीएम ने सीएस को दिया. बैठक में डीएम ने यह साफ कर दिया कि दवा के अभाव में अगर डायरिया के किसी मरीज की मौत होती है तो स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी इसके लिए जिम्मेवार माने जाएंगे. डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर व चूना के छिड़काव कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिये.

डीएम ने पीएचइडी विभाग के अभियंता को प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. बहुत सारे क्षेत्रों से पानी निकल गया है और बाढ़ पीड़ित अपने अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में उन्हें शुद्ध पेयजल की आवश्यकता पड़ेगी. डीएम ने पीएचइडी विभाग के अभियंता को इस संबंध में कार्रवाई करने को कहा है. डीएम ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को कई निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version