25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले से भेजी गयी क्षति आकलन की रिपोर्ट

बाढ़ राहत . राज्य आपदा विभाग के संयुक्त सचिव ने डीएम से मांगी थी क्षति की सूचना जिले में बाढ़ के कारण हुई क्षति का आकलन िरपोर्ट आपदा िवभाग के संयुक्त सचिव को डीएम ने भेजा. डीएम ने िवभाग से मुआवजा वितरण कि लिए रािश आवंटन करने की मांग की है. खगड़िया : बाढ़ के […]

बाढ़ राहत . राज्य आपदा विभाग के संयुक्त सचिव ने डीएम से मांगी थी क्षति की सूचना

जिले में बाढ़ के कारण हुई क्षति का आकलन िरपोर्ट आपदा िवभाग के संयुक्त सचिव को डीएम ने भेजा. डीएम ने िवभाग से मुआवजा वितरण कि लिए रािश आवंटन करने की मांग की है.
खगड़िया : बाढ़ के कारण खगड़िया, मानसी, गोगरी तथा परबत्ता अंचल में हुए नुकसान का लेखा-जोखा राज्य स्तर पर भेजा गया है. राज्य आपदा विभाग के संयुक्त सचिव अनिरूद्ध प्रसाद ने डीएम को पत्र लिखकर गंगा एवं बुढ़ी गंडक के जल स्तर में वृद्धि के कारण आयी बाढ़ के कारण मानव, पशुधन, गृह, फसल व आधारभूत संरचना को हुए नुकसान का ब्योरा राज्य स्तर पर भेजने को कहा था. इधर, संबंधित कई विभागों के द्वारा जिला स्तर पर बाढ़ के कारण नुकसान हुए अलग-अलग चीजों का ब्योरा भेजा गया था. जिसे डीएम ने राज्य स्तर पर भेजते हुए मुआवजा वितरण कि लिए आवंटन की मांग की है. इसके अलावा अब तक बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच वितरण किये गये समानों के ब्योरे भी विभाग के पास भेजे गयेहैं.
सर्वाधिक नुकसान झोपड़ी को: बाढ़ के कारण चारों अंचलों में सर्वाधिक नुकसान झोपड़ी को हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक 63 सौ 38 झोपड़ी बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिसके मुआवजे के लिए 26 करोड़ 55 लाख रुपये मांगे गये हैं. वहीं, 2 हजार 4 सौ 4 कच्चा मकान आंशिक रूप से तथा 1 हजार 484 मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिसके मुआवजे के लिए 15 करोड़ 34 लाख 37 हजार 6 सौ तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए 742 पक्का मकान के लिए 38 लाख रुपये का आवंटन मांगा गया है.
फसल मुआवजे के लिए 10 करोड़ : बाढ़ के कारण 14 हजार 310. 53 हेक्टेयर में लगी फसल के नुकसान होने की रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी गयी है. कृषि विभाग के द्वारा दिये गये अनुमानित आकलन रिपोर्ट के आधार पर बाढ़ के कारण किसानों के बरबाद हुए फसलों के मुआवजे के लिए आवंटन की मांग की गयी है. 10 करोड़ 31 लाख 72 हजार रुपये का फसल नुकसान होने की रिपोर्ट राज्य आपदा विभाग के पास भेजी गयी है.
कितना मांगा गया आवंटन:
विभागीय जानकारी के मुताबिक नकद अनुदान वितरण के लिए एक करोड़ 19 लाख 34 हजार 8 सौ, खाद्यान्न हेतु 11 करोड़ 93 लाख 48 हजार, 10 हजार 757 परिवार के बर्तन के लिए 4 करोड़ 8 लाख 76 हजार रूपये का आवंटन मांगा गया है. इसके अलावा पशुचारा, आहार सहित पशुधन के लिए खर्च हुए 12 लाख रुपये का ब्योरा भी राज्य स्तर पर भेजा गया है.
मृतकों के परिजनों को मिला मुआवजा :बाढ़ के कारण 10 लोगों के मौत होने की रिपोर्ट डीएम ने आपदा विभाग को भेजी है. जिसमें नौ लोगों के आश्रित के बीच 36 लाख रुपये का मुआवजा वितरण किये जाने बाते कही गयी है. एक मृतक सहरसा जिले के थे. इसलिए इनके आश्रित को वहीं मुआवजा की राशि दी जायेगी.
शिविर में लिया नौ बच्चों ने जन्म: बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाये जा रहे राहत शिविरों में नौ बच्चों ने जन्म लिया है. जिसकी सूचना भी आपदा विभाग को भेजी गयी है. जिसमें सात लड़की ने तथा दो लड़के ने जन्म लिया है. विभागीय निर्देश के आलोक में लड़की के माता पिता को 15 हजार तथा लड़के के माता पिता को 10 हजार रुपये सहायता राशि दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें