खगड़िया में तीस घंटे से ब्लैकआउट, लोगों में आक्रोश

खगड़िया : शहर में पिछले 30 घंटे से बिजली नहीं है. पूरे शहर में गुरुवार की शाम से ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है. बिजली के नहीं रहने से शहर का जनजीवन प्रभावित हो गया है. गुरुवार रात आठ बजे से शुक्रवार देर रात तक बिजली नहीं आयी. हालांकि विभाग के अभियंता द्वारा एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 12:00 AM

खगड़िया : शहर में पिछले 30 घंटे से बिजली नहीं है. पूरे शहर में गुरुवार की शाम से ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है. बिजली के नहीं रहने से शहर का जनजीवन प्रभावित हो गया है. गुरुवार रात आठ बजे से शुक्रवार देर रात तक बिजली नहीं आयी. हालांकि विभाग के अभियंता द्वारा एक बजे रात तक बिजली आपूर्ति बहाल करने की बात कही गयी. मालूम हो कि रेलवे लाइन के दक्षिणी भाग मुख्य शहर में बिजली नहीं है. उसे मरम्मत करने के लिए पटना से अभियंता खगड़िया पहुंचे हैं. विद्युत विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि सन्हौली ढाला के पास केबल पंक्चर हो जाने के कारण शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है.

सड़क पर पानी और मूसलाधार बारिश से सड़क पर बह रहे पानी के कारण लोगों को अंधेरे में आवागमन करना पड़ा. बिजली नहीं रहने के कारण लोग परेशान रहे, वहीं उद्योग व व्यापार पर भी इसका असर रहा. शहर में हो रहे लगातार बिजली कटौती और लोकल फाॅल्ट से नागरिक गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. निर्धारित कटौती के बावजूद विभाग द्वारा मध्य रात्रि और दोपहर में आपात कटौती की जा रही है. इससे नागरिकों की रात की नींद उड़ गयी है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार शहर में बिजली सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक और शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक निर्बाध रूप से दी जाती है.

शहर में सुबह सात से नौ और शाम को पांच से सात बजे तक कटौती करने के निर्देश हैं. मगर यह निर्देश शहर के उपभोक्ताओं के लिए सिर्फ छलावा मात्र है. शहर में कब बिजली आई और कब चली जाएगी. इसका जवाब आम नागरिक तो दूर विभागीय जिम्मेदारों को नहीं पता है. जैसे-जैसे सूरज का तापमान बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे शहर से बिजली रुठती जा रही है. दिन हो या रात कभी भी 10 से 12 घंटे की आपात कटौती हो रही है. शुक्रवार की शाम जहां 6 बजे शहर अंधेरे में डूब गया था, वहीं शनिवार को शाम साढ़े सात बजे से पूरा शहर अंधेरे में डूब गया. भीषण गर्मी लगातार 12 घंटे की कटौती ने नागरिकों की नींद उड़ा रखी है. रात में बिजली कभी दो बजे कभी ढ़ाई बजे आती है और आधे घंटे के बाद कट जाती है.

Next Article

Exit mobile version