15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया में 66 स्कूलों में हुई जांच, कई हेडमास्टरों के वेतन काटने के आदेश

खगड़िया (बेलदौर): एमडीएम प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद के आदेश पर शुक्रवार को बेलदौर प्रखंड के 66 स्कूलों की जांच की गई. जांच के लिए बीआरपी एवं कोर्डिनेटरों की दो सदस्यीय आठ टीम बनायी गयी. प्रत्येक टीम को आठ स्कूलों की जांच की जवाबदेही दी गई. जांच टीम ने अपने अपने जांच रिपोर्ट से जिला एमडीएम प्रभारी […]

खगड़िया (बेलदौर): एमडीएम प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद के आदेश पर शुक्रवार को बेलदौर प्रखंड के 66 स्कूलों की जांच की गई. जांच के लिए बीआरपी एवं कोर्डिनेटरों की दो सदस्यीय आठ टीम बनायी गयी. प्रत्येक टीम को आठ स्कूलों की जांच की जवाबदेही दी गई. जांच टीम ने अपने अपने जांच रिपोर्ट से जिला एमडीएम प्रभारी को अवगत करवाया. जिला एमडीएम प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद ने बीआरसी में संबंधित स्कूल के एचएम को बुलाकर उनके यहां हुई जांच के बारे में पूछा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस क्रम में समीक्षा के समय अनुपस्थित रहने वाले प्रधानाध्यापक के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीईओ को दिया गया.

जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय माली चौक मुशहरी, भोरकाठ बासा, ईटहरी बासा सत्यनारायण सिंह बासा, मध्य विद्यालय रॉकी बासा, मुरासी एवं दरौजा के प्रधानाध्यापक के वेतन काटने का निर्देश दिया गया. ये सभी प्रधानाध्यापक जांच के बाद बीआरसी में बुलाने पर नहीं पहुंचे. जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय तिरासी में एमडीएम बंद मिला. जबकि प्राथमिक विद्यालय शेरबासा के प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित रहने के कारण वहां जांच संभव नहीं हो पाई. प्राथमिक स्कूल लखन सिंह बासा के शिक्षक विगत 3 सितंबर से ही बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये. इन दोनों स्कूल के एचएम को हटाने का निर्देश दिया गया.

प्राथमिक विद्यालय डोमन सिंह बासा के दर्जनों ग्रामीण ने एमडीएम बंद रहने एवं प्रभारी प्रधानाचार्य के द्वारा बिना प्रभार दिये बगैर चौथम चले जाने की शिकायत की. प्राथमिक विद्यालय माली चौक मुशहरी में जांच के क्रम में मात्र 27 बच्चे उपस्थित पाये गये. जबकि प्रत्येक दिन औसत 184 छात्र छात्राओं के भोजन खिलाने की रिपोर्ट की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें