खगड़िया के परबत्ता में सड़क हादसा, चार गंभीर रूप से घायल
परबत्ता: प्रखंड में शुक्रवार की सुबह बेलगाम ऑटो के रफ्तार का कहर उस आधा दर्जन महिलाओं और बच्चों पर टूटा जब परबत्ता से मड़ैया जा रहा एक ऑटो ने आगे चल रही कमांडर जीप में धक्का मार दिया. इस घटना के परिणाम स्वरूप ऑटो मौके पर ही पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में आधा […]
परबत्ता: प्रखंड में शुक्रवार की सुबह बेलगाम ऑटो के रफ्तार का कहर उस आधा दर्जन महिलाओं और बच्चों पर टूटा जब परबत्ता से मड़ैया जा रहा एक ऑटो ने आगे चल रही कमांडर जीप में धक्का मार दिया. इस घटना के परिणाम स्वरूप ऑटो मौके पर ही पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में आधा दर्जन महिलायें तथा एक बच्चा घायल हो गया. इस दुर्घटना में बबराहा निवासी सोनी देवी तथा शोभा देवी, तेमथा राका निवासी निभा देवी एवं रोहित कुमार घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे श्रीरामपुर ठुट्ठी निवासी नूतन सिंह ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद आंशिक रूप से जख्मी को छुट्टी दे दी गयी तथा गंभीर रूप से घायल को भागलपुर रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने बिना नंबर के इस दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया. जबकि ऑटो चालक भागने में सफल रहा. करना तथा महेशलेट मोड़ के बीच मांगन बाबा स्थान के सामने कमांडर के चालक ने प्रणाम करने के उदे्श्य से अपने वाहन की गति कम करने के लिये ब्रेक लगाया तो तेज गति से आ रहे ऑटो ने कमांडर में पीछे से धक्का मार दिया. इस टक्कर के बाद ऑटो पलट गयी और इसमें तेमथा राका निवासी निभा देवी और उनका पुत्र रोहित कुमार दब गया. प्रखंड में ऑटो की रफ्तार और ऑटो चालकों की मनमानी पर कोई लगाम नहीं लग रहा है. नौसिखिये और नाबालिग चालकों से यात्रियों का जान हमेशा सांसत में रहती है. इस बारे में कई बार पुलिस तथा प्रशासन को लिखित रूप में आवेदन भी दिया गया. लेकिन प्रशासन कुछ करने में असमर्थ महसूस कर रही है.