अंपायरों को मिली तकनीकी जानकारी राज्य स्तरीय अंपयारिंग क्लिनिक आयोजित

अंतरराष्ट्रीय अंपायर एसके बंसल के निर्देश पर बिहार राज्य स्तरीय अंपायरिंग क्लिनिक का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया खगड़िया : स्थानीय आर्यसमाज रोड में अंतरराष्ट्रीय अंपायर एसके बंसल के निर्देश पर बिहार राज्य स्तरीय अंपायरिंग क्लिनिक का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न जिला के अंपायरों ने भाग लिया. इस क्लिनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 6:51 AM

अंतरराष्ट्रीय अंपायर एसके बंसल के निर्देश पर बिहार राज्य स्तरीय अंपायरिंग क्लिनिक का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया

खगड़िया : स्थानीय आर्यसमाज रोड में अंतरराष्ट्रीय अंपायर एसके बंसल के निर्देश पर बिहार राज्य स्तरीय अंपायरिंग क्लिनिक का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न जिला के अंपायरों ने भाग लिया. इस क्लिनिक में क्रिकेट के नियम संबंधित बारीकियों से परिचय कराया गया. ताकि अंपायर अपने दक्षता में वृद्धि कर सके. प्रशिक्षण का उद्घाटन जदयू चिकित्सा प्रकोष्ट के डॉ संजीव ने किया. क्लिनिक में आये हुये अंपायरों ने बताया कि इस क्लिनिक से काफी लाभ एवं क्रिकेट से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त हुयी. तकरीबन 60 प्रतिभागी ने भाग लिया.
जो कि मुगेर, बेगूसराय, सहरसा, पूर्णिया, अररिया, बांका, भागलपुर, जमुई इत्यादि जिलों का प्रतिनिधित्व किया. ज्ञात हो कि एसके बंसल एवं ललितेश्वर प्रसाद वर्मा पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर रह चुके हैं. वर्तमान में इनके सहयोगी के रूप में अमित बंसल जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के अंपायर हैं. अंपायरिंग संबंधित नियमों से अवगत कराया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद ने बताया कि क्रिकेट के नियम जानने के बाद खेल को बढ़ावा मिलेगा. इस अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ के सचिव रवि शंकर प्रसाद सिन्हा मौजूद थे. इसके अलावे क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष राजीवकांत वर्मा, संयुक्त सचिव, युगल किशोर, प्रेम कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, ललित इत्यादि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version