तीन खिलाड़ियों को सरकार देगी प्रशिक्षण खिलाड़ियों ने जतायी खुशी

खगड़िया : मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में संचालित एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के लिए खगड़िया के तीन बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. पूर्णिया के महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम में ट्रायल लिया गया था. ये तीनों खिलाड़ी युवराज, गौरव और हिमांशु हैं. ये इंडोर हॉल खगड़िया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 6:22 AM

खगड़िया : मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में संचालित एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के लिए खगड़िया के तीन बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. पूर्णिया के महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम में ट्रायल लिया गया था. ये तीनों खिलाड़ी युवराज, गौरव और हिमांशु हैं.

ये इंडोर हॉल खगड़िया में राकेश के प्रशिक्षण में अभ्यास करते हैं. एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र में कार्यरत पूर्णिया के कोच इफ्तार आलम ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों को सरकार द्वारा रहने, खाने, शिक्षा एवं खेल प्रशिक्षण की मुफ्त सुविधा दी जायेगी. चयनित होने के बाद युवराज, गौरव और हिमांशु को खिलाड़ियों ने बधाई दी है.

साथ ही जिला बैडमिंटन संघ के सचिव सदानंद प्रसाद ने बताया कि ये हाल में ही इंटर स्कूल टूर्नामेंट का प्रतिफल है. और आगे भी जूनियर, सीनियर टूर्नामेंट होता रहेगा. सह सचिव प्रेम कुमार ने बताया कि इनके चयन से यहां के अन्य बच्चों पर बैडमिंटन के प्रति रुझान बढ़ेगा. इन तीनों के चयन पर संघ के सह सचिव जैनेन्द्र नाहर, रंधीर सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रकाश गिरि, डा प्रेम, उपाध्यक्ष डा सुनील, संजीव प्रकाश, पप्पु चौधरी, अमन सिन्हा आदि ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version