झोलाछाप डॉक्टर से इलाज के दौरान गयी जान

थाना क्षेत्र के मालपा गांव का मामला डायरिया का लक्षण देखकर मां ले गयी थी झोलाछाप डॉक्टर के पास परिजन व ग्रामीणों ने क्लिनिक पहुंच कर किया हंगामा, पहुंची पुलिस चौथम : थाना क्षेत्र के मालपा गांव में सोमवार को झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के दौरान चार वर्षीय नीतू कुमारी की मौत हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 7:38 AM

थाना क्षेत्र के मालपा गांव का मामला

डायरिया का लक्षण देखकर मां ले गयी थी झोलाछाप डॉक्टर के पास
परिजन व ग्रामीणों ने क्लिनिक पहुंच कर किया हंगामा, पहुंची पुलिस
चौथम : थाना क्षेत्र के मालपा गांव में सोमवार को झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के दौरान चार वर्षीय नीतू कुमारी की मौत हो गयी. मृतक बच्ची में डायरिया का लक्षण देखकर मां सीमा देवी ने इलाज के लिए झोला छाप डॉक्टर के क्लिनिक में भरती करवाया. जहां डॉक्टर के द्वारा सूई लगाते ही बच्ची की सेहत बिगड़ने लगी. बचाव में डॉक्टर कुछ कर पाते. इससे पहले आधे घंटे में बच्ची की मौत हो गयी, जो बच्ची पैदल चलकर क्लिनिक आयी थी.
उसकी देखते ही देखते मौत हो जायेगी. ऐसा घर वालों ने सोचा भी न था. घटना की खबर मिलते ही बच्ची के परिजन एवं ग्रामीण क्लिनिक पहुंच कर हंगामा करने लगे. घटना के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए झोला छाप डॉक्टर देवानंद ठाकुर फरार हो गये. मृतक बच्ची के पिता हरिबच्चन शर्मा ने बताया कि सूई लगते ही बच्ची इस दुनिया से विदा हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही एएसआइ आरबी राम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. तनावपूर्ण स्थिति को शांत करते हुए बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. बच्ची की मौत से परिजनों के घर में मातम छा गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version