गोगरी अंचल में थे पदस्थापित प्रपत्र क भी किया गया था गठित

खगड़िया : गोगरी अंचल में पदस्थापित प्रधान सहायक दिनेश पासवान को बरखास्त करने का आदेश डीएम जय सिंह के द्वारा जारी किया गया है. सूत्र के मुताबिक कई अरोपों में उक्त प्रधान सहायक की सेवा को समाप्त किया गया है. जानकारी के अनुसार संचालन पदाधिकारी के द्वारा इन पर गठित आरोप पत्र के आलोक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 4:19 AM

खगड़िया : गोगरी अंचल में पदस्थापित प्रधान सहायक दिनेश पासवान को बरखास्त करने का आदेश डीएम जय सिंह के द्वारा जारी किया गया है. सूत्र के मुताबिक कई अरोपों में उक्त प्रधान सहायक की सेवा को समाप्त किया गया है. जानकारी के अनुसार संचालन पदाधिकारी के द्वारा इन पर गठित आरोप पत्र के आलोक में सुनवाई की गयी. सुनवाई में इन पर लगे आरोप सत्य पाये जाने तथा संचालन पदाधिकारी के रिपोर्ट के आलोक में श्री पासवान की सेवा को समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है.

इन पर आरोप था कि ये बगैर छुट्टी लिये तथा वरीय पदाधिकारी को सूचना दिये कुछ वर्षों तक कार्यालय नहीं गये. इन पर यह भी आरोप था कि खगड़िया अंचल से स्थानांतरण हो जाने के बाद भी 18-19 माह तक अपना प्रभार कार्यालय के दूसरे कर्मी को नहीं सौंपा. विभागीय सूत्र के मुताबिक बासगीत परचा के हेराफेरी के आरोप में सदर अंचल में इनके विरुद्ध सीओ ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. इन्हीं सभी आरोपों में प्रपत्र क गठित किया गया था. जिसकी सुनवाई के बाद अब इन्हें बरखास्त करने का आदेश जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version