जीप पलटने से आधा दर्जन जख्मी
खगड़ियाः सोनमकी जा रही एक जीप खगड़िया-सोनमनकी पथ पर मंगलवार को सोनमनकी कटिंग के पास पलट गयी. इसमें जीप पर सवार आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आयीं. इस हादसे में एक अज्ञात महिला को गंभीर चोट आयी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया. घायलों को ग्रामीणों व पुलिस के […]
खगड़ियाः सोनमकी जा रही एक जीप खगड़िया-सोनमनकी पथ पर मंगलवार को सोनमनकी कटिंग के पास पलट गयी. इसमें जीप पर सवार आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आयीं. इस हादसे में एक अज्ञात महिला को गंभीर चोट आयी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया. घायलों को ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
बेलौर निवासी ओम प्रकाश शर्मा, मनोज शर्मा, गौतम साह आदि ने बताया कि विनोद रजक, रमेश चौधरी, जयजय राम चौधरी, हरि नारायण गुप्ता, विरंची यादव आदि घायल हैं. बताया कि जीप पर लगभग 15 लोग सवार होकर सोनमनकी की ओर जा रहे थे, तभी चालक के जीप पर से नियंत्रण बिगड़ गया व जीप सोनमनकी कटिंग के पास पलट गयी. लोगों ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत था.
इसी घटना में दो अबोध बच्चे की जान बच गयी. नन्हकू मंडल टोला के दिव्यांशु व रागिनी दोनों भाई-बहन अपने मामा रवि भूषण के साथ नानी के घर लौट रहे थे.