ट्रेन चलाने के लिए डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

खगड़िया : पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में 15227/28 मुजफ्फरपुर, यशवंतपुर 15279/80 पूरबिया एक्सप्रेस, 12203/4 गरीबरथ ट्रेन को नियमित चलाने की मांग की गयी है. साथ ही 15723/24 कर्मभूमि एक्सप्रेस जो एनजेपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 5:40 AM

खगड़िया : पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में 15227/28 मुजफ्फरपुर, यशवंतपुर 15279/80 पूरबिया एक्सप्रेस, 12203/4 गरीबरथ ट्रेन को नियमित चलाने की मांग की गयी है.

साथ ही 15723/24 कर्मभूमि एक्सप्रेस जो एनजेपी सीतामढी के बीच, 18629/30 एनजेपी रांची के बीच चलायी जाने वाली तथा 15715/16 किशनगंज अजमेरशरीफ के बीच चलने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस को भी प्रतिदिन चलाने की मांग की है. रेलगाड़ियों का परिचालन प्रतिदिन हो जाने से यात्रियों को काफी सहुलियत होगी. श्री जोशी ने इन ट्रेनों का ठहराव खगड़िया रेलवे स्टेशन पर करवाने की मांग भी डीआरएम के समक्ष रखा. केंद्रीय संयोजक श्री जोशी ने खगड़िया स्टेशन से पश्चिमी 24 नंबर ढाला, महेशखूंट स्टेशन से पश्चिम एवं गौछारी स्टेशन से पश्चिमी ढाला के निकट आवश्यकतानुसार रोड ओवर ब्रिज एवं रोड अंडर ब्रिज के निर्माण किये जाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version