फ्री में बिजली जलाने पर होगी कार्रवाई
आयोजन. िबजली िवभाग ने बैठक में लिये कई िनर्णय दशहरा के अवसर पर पंडालों के लिए बिजली कनेक्शन नहीं लेने पर जुर्माना भरना होगा. खगड़िया : दशहरा के अवसर पर बनने वाले पंडालों को अनिवार्य रूप से बिजली का कनेक्शन लेना होगा. बिजली का कनेक्शन नहीं लेने पर बिजली के उपयोग करते पकड़े जाने पर […]
आयोजन. िबजली िवभाग ने बैठक में लिये कई िनर्णय
दशहरा के अवसर पर पंडालों के लिए बिजली कनेक्शन नहीं लेने पर जुर्माना भरना होगा.
खगड़िया : दशहरा के अवसर पर बनने वाले पंडालों को अनिवार्य रूप से बिजली का कनेक्शन लेना होगा. बिजली का कनेक्शन नहीं लेने पर बिजली के उपयोग करते पकड़े जाने पर विभाग की ओर से जुर्माना किया जायेगा. बिजली का कनेक्शन पूजा समिति के अध्यक्ष अथवा सचिव के नाम से लिया जा सकता है. विद्युत विभाग से मिली जिले में दुर्गा पूजा के अवसर पर कई दर्जन भव्य पंडाल बनाये जाते है.
इन पूजा समितियों द्वारा पांच किलोवाट से लेकर पंद्रह किलोवाट तक बिजली का उपयोग किया जाता है. अभी तक पूजा पंडालों के लिये कनेक्शन का एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ हैं. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं. विभाग इस बार पूजा पंडालों पर कड़ी नजर रखने की तैयारी में हैं. बिजली का कनेक्शन नहीं लेकर उपयोग करते पकड़े जाने पर 25 से 30 हजार रुपये का जुर्माना हो सकता हैं.
सर्विस कनेक्शन चार्ज के अनुसार मिलेगा : दुर्गापूजा के दौरान सुरक्षित व सुगम तरीके से विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग ने आवश्यक कदम उठाते हुए कई निर्देश जारी किये है. सभी पूजा पंडालों को संलग्न सर्विस कनेक्शन चार्ज के अनुसार ही विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जायेगा की कोई भी पूजा पंडाल बिना विद्युत कनेक्शन के न रहे. सभी पूजा पंडालों को इंडियन इलेक्ट्रिसिटी रूल्स 1965 में वर्णित विद्युत सुरक्षा संबंधित मानकों का अनुपालन के अनुसार विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा.
कहते हैं एसडीओ : विद्युत विभाग के एसडीओ (ग्रामीण) प्रशांत कुमार ने बताया कि पूजा पंडालों को ओवर हेड लाइन से न्यूनतम दूरी बनाये रखने को कहा गया है. एलटी लाइन से 1.2 मीटर 11 केवी लाइन से 1.2 मीटर 33 केवी लाइन से 2 मीटर की दूरी पंडालों की रखनी होगी. गोगरी के एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि पूजा पंडालों को बिना कनेक्शन लिये बिजली का उपयोग नहीं करना हैं. बिजली का अस्थायी कनेक्शन लेना अनिवार्य है.