बाढ़पीड़ितों ने एसडीओ से की अनियमितता की शिकायत

सीओ पर बाढ़ राहत सूची में गड़बड़ी का लगाया आरोप बारसोई : प्रखंड के कंदेलापटोल पंचायत के वार्ड संख्या 13 के बाढ़ राहत से वंचित बाढ़पीड़ितों ने सीओ के विरुद्ध एसडीओ फिरोज अख्तर से शुक्रवार को शिकायत की तथा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. बाढ़पीड़ितों का नेतृत्व विधायक प्रतिनिधि कामरेड उमेश यादव कर रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 7:26 AM
सीओ पर बाढ़ राहत सूची में गड़बड़ी का लगाया आरोप
बारसोई : प्रखंड के कंदेलापटोल पंचायत के वार्ड संख्या 13 के बाढ़ राहत से वंचित बाढ़पीड़ितों ने सीओ के विरुद्ध एसडीओ फिरोज अख्तर से शुक्रवार को शिकायत की तथा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
बाढ़पीड़ितों का नेतृत्व विधायक प्रतिनिधि कामरेड उमेश यादव कर रहे थे. श्री यादव ने कहा कि सीओ ने बाढ़ राहत सूची बनाने में भारी गड़बड़ी की है. इसमें उनका स्वार्थ दिखाई देता है.
बाढ़ में उक्त पंचायत के वार्ड नंबर 13 के लोग पूरी तरह चपेट में थे. पर इस वार्ड से किसी भी पीड़ित का नाम सूची में नहीं है. बाढ़ के समय चूड़ा, गुड़ व प्लास्टिक आदि के वितरण करने में भी भारी अनियमितता बरती गयी है. उन्होंने एसडीओ से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए सीओ पर कार्रवाई तथा पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की. एसडीओ ने कहा की बाढ़ राहत से वंचित पीड़ितों को मुआवजा अवश्य मिलेगा. मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. शिकायत करने वालों में सुभाष चौधरी, युवराज चौधरी, अफसर आलम, बेगनी चौधरी, यशोदा देवी, वसुधा देवी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version